दिल्लीः बीते 24 घंटे में कोरोना के 487 नए मामले सामने आए, 45 मौतें हुईं

देश की राजधानी दिल्ली के लिए आज फिर राहत भरी खबर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगातार ब्रेक लगता जा रहा है. दिल्ली में अब पॉजिटिविटी दर 1 फीसदी से काफी नीचे चली गई है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोरोना के 487 नए मामले सामने आए और इस दौरान 1,058 लोगों ने इस जानलेवा बीमारी से जंग जीती है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में 45 लोगों की मौत भी हुई है.

दिल्ली में बीते कई दिनों से रोजाना दर्ज किये जाने वालों आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले भी 10 हजार के काफी नीचे आ गए हैं. बता दें कि16 मार्च के बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में सबसे कम नए मामले सामने आए हैं. वहीं 10 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम मौतें दर्ज की गई हैं.

दिल्ली में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,27,926 हो गया है और अब तक 24,447 लोगों की जान जा चुकी है. राजधानी में फिलहाल 8,748 एक्टिव मामले हैं. दिल्ली में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 0.61% फीसदी पर आ गया है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.67% प्रतिशत हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here