दिल्ली: मनसुख मंडाविया बोले- समाज के हर वर्ग तक पहुंचाएंगे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं। यह कहना है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया का। बुधवार को नजफगढ़ में ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र (आरएचटीसी) अस्पताल का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बुद्धिमत्ता से नजफगढ़ के लोगों को विश्व स्तरीय अस्पताल संजीवनी के रूप में उपलब्ध हुआ है। देश जब अपनी स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ मनाएगा। हमारी कोशिश है कि तब तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन जाए।

उन्होंने आगे कहा कि देश में आज सबसे गरीब नागरिक को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है। किसी को भी सस्ती व सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ता। भारत का चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में लंब इतिहास रहा है। हमने हमेशा अपनी संस्कृति और विश्वास को पुनर्जीवित करने के लिए हर संभव प्रयास किया। ‘आरोग्यम परमं भोग्यम् स्वास्थ्य सर्वथा साधनम’ को सही रूप में उतारने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि नजफगढ़ का यह अस्पताल समाज कमजोर से कमजोर वर्ग को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाएगा। 

इसका फायदा नजफगढ़ के आसपास बसे कॉलोनियों व 73 गांवों में रहने वाले 13.65 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा। इस अस्पताल में चिकित्सा, सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल रोग, आईसीयू, एनआईसीयू, पीआईसीयू, ईएनटी, नेत्र विज्ञान, रक्त बैंक सहित अन्य सुविधा उलब्ध होगी। इस अस्पताल में कुशल चिकित्सा पेशेवर को नियुक्त किया गया है। 

हमारी सरकार ने पीएम जन औषधि योजना की क्रांति के माध्यम से सभी के लिए दवाओं की पहुंच बढ़ाना सुनिश्चित किया है और आवश्यक दवाओं की संशोधित राष्ट्रीय सूची के साथ 384 दवाओं को अपनी सूची में जोड़ा है। 

500 बेड की सुविधा मिलेगी 
सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि इस अस्पताल में आने वाले दिनों में 500 बेड तक की सुविधा मिलेगी। इस अस्पताल के शुरू होने के बाद नजफगढ़ 40 साल का सपना पूरा हुआ है। जब मैं सांसद बना तो साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मदद से यहां के लिए 100 करोड़ रुपया पास करवाया। उस समय यह अस्पताल 100 बेड के लिए तैयार हुआ, लेकिन अब यह 183 बेड की सुविधा देगा। इनमें से 163 बेड पूरी तरह से ऑक्सीजन बेड की तरह काम करेगा। जबकि 20 ऑब्जर्वेशन बेड होंगे। छावला स्थित राजकुमारी अमृत कौर डिस्पेंसरी का भी कायाकल्प होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here