जनता के लिए खुला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, अब 45 मिनट में पूरा होगा 2.5 घंटे का सफर

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को आज से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। इस एक्सप्रेसवे के खुल जाने से अब दिल्ली से मेरठ का सफर सिर्फ 45 मिनट में कर सकेंगे। जबकि इससे पहले दिल्ली से मेरठ जाने मे कम से कम 2.5 घंटे लगते थे। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विट करके बकाया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को पब्लिक के लिए खोल दिया गया है। नितिन गडकरी ने एक वीडियो ट्विट करते हुए कहा, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे अब पूरा हो चुका है और यातायात के लिए खोल दिया गया है। हमने दिल्ली-मेरठ के बीच यात्रा का समय 2.5 घंटे से घटाकर 45 मिनट करने का अपना वादा पूरा किया है।आपको बता दें कि वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रोजेक्ट की नींव रखी थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में एक वर्ष की देरी हुई। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार और चलती हुई गाड़ी की नंबर प्लेट पर नजर रखने के लिए कुल 150 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। अभी टोल वसूली नहीं होगीदिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 100 की गति से कार दौड़ेंगी, जबकि 80 की रफ्तार से अन्य कमर्शियल वाहन चलेंगे। इस एक्सप्रेसवे पर अभी किसी भी खंड पर टोल प्लाजा नहीं बने हैं। केवल बूथ ही तैयार हो सके हैं। उनमें कंप्यूटर लगाने और बिजली कनेक्शन का काम चल रहा है। ऐसे में जब तक टोल तैयार नहीं हो जाते तब तक वाहन चालकों से टोल वसूली नहीं की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here