होली के दिन दोपहर 2:30 बजे के बाद शुरू होगी दिल्ली मेट्रो सेवा, DMRC ने दी जानकारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होली के दिन 29 मार्च को किसी भी रूट पर 2:30 बजे के पहले मेट्रो नहीं चलेगी. डीएमआरसी (DMRC) ने यह भी कहा है कि होली के दिन रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की सेवा भी 2:30 बजे तक बंद रहेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से हालांकि यह भी कहा गया है कि ढाई बजे के बाद मेट्रो सेवा सुचारू रुप से चलनी शुरू हो जाएगी.

होली के दिन हर साल डीएमआरसी आधे दिन के बाद ही मेट्रो सेवा की शुरुआत करता है. गौर हो कि कोरोना के बीच मन रही इस बार की होली पर जारी सरकार की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. दिल्ली समेत देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. कई राज्यों ने होली और अन्य त्योहारों को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत होली के सामूहिक आयोजन पर रोक लगा दी गई है. होलिकादहन के मौके पर भी एक साथ पांच से ज्यादा लोग नहीं रह सकते.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here