दिल्ली: बिना नाम लिए पीएम मोदी का केजरीवाल पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मुद्दे पर अपनी बात रखी। इस मुद्दे पर अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में आम आमदी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी निशाने पर लिया। पीएम ने कहा, ‘हमने देखा कि है कि जेल की सजा होने के बावजूद भी, भ्रष्टाचार साबित होने के बावजूद भी कई बार भ्रष्टाचारियों का गौरव गान किया जाता है। मैं तो देख रहा हूं कि ऐसे ईमानदारी का ठेका लेकर घूमने वाले लोग, उनके साथ जाकर ऐस हाथ पकड़ कर फोटो खींचवाने में भी शर्म नहीं आती उनको। ये स्थिति भारतीय समाज के लिए ठीक नहीं है। आज भी कुछ लोग दोषी पाए जा चुके भ्रष्टाचारियों के पक्ष में भांति-भांति के तर्क देते हैं। अब तो भ्रष्टाचारियों को बड़े-बड़े सम्मान देने के लिए वकालत की जा रही है। ये ऐसा कभी हमने सुना नहीं देश में। ऐसे लोगों, ऐसी ताकतों को भी समाज द्वारा अपने कर्त्व्य का बोध कराया जाना बेहद आवश्यक है।’

ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार पर इस तरह चोट कर अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है। केजरीवाल सरकार के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस चल रहा है और वो जेल में  बंद हैं। केजरीवाल अक्सर अपनी सरकार के मंत्री को बेकसूर बताते रहे हैं। जबकि सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच करने वाली एजेंसी का दावा है कि सत्येंद्र जैन और उनके कुछ करीबियों ने पैसों की हेरफेर की है। इसी तरह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर शराब नीति में घोटाले का आरोप है। मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी केस दर्ज है और उनपर करप्शन के सीधे आरोप लगे हैं। मनीष सिसोदिया के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी हो चुकी है और सीबीआई उनसे पूछताछ भी कर चुकी है। इस मामले में भी अरविंद केजरीवाल अपने उपमुख्यमंत्री को बेदाग बताते रहे हैं। अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया को भारत रत्न दिये जाने की मांग भी कर चुके हैं। दिल्ली सरकार  की आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद इसे वापस भी लेना पड़ा था। भाजपा आरोप लगा चुकी है कि इस नीति में निजी कंपनियों को खूब फायदा पहुंचाया गया और खुद सिसोदिया ने भी पैसे लिये हैं। 

अभी हाल ही में सत्येंद्र जैन पर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने भी संगीन आरोप लगाए हैं। कहा जा रहा है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर कहा है कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन ने उससे प्रोटेक्शन मनी के तौर पर 10 लाख रुपये लिये थे। हालांकि, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि गुजरात चुनाव में अपनी हार को देखते हुए भाजपा अब एक ठग के कंधे पर बंदूक रख कर चला रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) के सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर यहां के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। इस अवसर पर वे सीवीसी के नए शिकायत प्रबंधन प्रणाली पोर्टल का शुभारंभ भी हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here