दिल्ली पुलिस ने सीवर में मिले दो शव के मामले को सुलझाया, तीसरा साथी हुआ गिरफ्तार

इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (आईआईसी) के सामने कोठी नंबर-57 के सामने सीवर में दो युवकों के शव मिलने के मामले में पुलिस ने सीवर के ढक्कन को बंद करने वाले आरोपी मोहम्मद अतीक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में नया खुलासा ये सामने आया है कि आरोपी व मरने वाले दोनों पीड़ित सीवर से केबल चोरी करने आए थे। आरोपी व मृतकों के खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं। 

नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार अतीक व अलाउद्ददीन और नाले में मृतक मिले खुर्शीद व सज्जाद कोटला मुबारकपुर में एक साथ रहते थे। ये फाइबर केबल व कॉपर वायर बिछाने का ठेकेदार के अंडर काम करते थे। 18 मार्च को शब-ए-बारात होने के कारण अलाउद्दीन लक्ष्मी नगर स्थित अपने घर चला गया था। इसके बाद होली वाले दिन अतीक, सज्जाद व खुर्शीद तीन नाले से फाइबर केबल चोरी करने आए थे। सज्जाद व खुर्शीद सीवर में पहले उतर गए। नीचे उतरने के बाद कुछ समय बाद ये बेहोश हो गए। इसके बाद अतीक सीवर में उतरा। उसने देखा कि दोनों बेहोश हो गए हैं तो वह बाहर आया और उसे लगा कि वह पकड़ा जाएगा, क्योंकि ये लोग केबल चोरी करने आए थे। इसके बाद वो सीवर का ढक्कन ढक कर मौके से फरार हो गया।

नई दिल्ली जिला डीसीपी अमरुथा गुगुलोथ ने बताया कि 22 मार्च को कॉल मिली थी कि आईआईसी के सामने लोधी एस्टेट में कोठी नंबर-57 के फुटपाथ के कोने पर सीवर में दो शव पड़े हुए हैं। मौके पर मिले मोहम्मद अशब ने बताया कि 21 मार्च को उसकी चाची ने बताया कि उसके चचेरे भाई खुर्शीद व सज्जाद तीन-चार दिन से गायब हैं। मोहम्मद अशब कोटला मुबारकपुर गया। वहां अतीक व अलाउद्दीन मिले। शुरू में इन लोगों ने कुछ नहीं बताया। पुलिस को सूचना देने की धमकी देने पर अतीक उसे घटनास्थल पर ले गया। सीवर से दोनों के शव बरामद कर लिए गए। तुगलक रोड थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह व एसआई किशोर कुमार को सौंपी गई।

आरोपी घटनास्थल पर फिर से गया था

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया। एसआई किशोर कुमार को सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता लगा कि ये तीनों 18 मार्च को शाम 5.53 बजे घटनास्थल पर ऑटो से पहुंचे थे। इनमें से सज्जाद व खुर्शीद सीवर में घुस गए। अतीक बाहर इंतजार करता रहा। करीब पांच मिनट बाद अतीक सीवर के अंदर उतरा। उसने देखा कि सज्जाद व खुर्शीद नाले के अंदर बेहोश पड़े हैं। वह सीवर से बाहर आया और सीवर के ढक्कन को बंद कर फरार हो गया। पुलिस ने मोहम्मद अतीक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वह सबूतों को नष्ट करने के लिए फिर से घटनास्थल पर आया था। उसने वहां से कुछ सबूत मिटाए थे।

अतीक के खिलाफ पहले से मामला दर्ज हैनई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार मोहम्मद अतीक(23) के खिलाफ पहले से मामला दर्ज है। उसके खिलाफ सरिता विहार थाने में मोबाइल चोरी का मामला दर्ज है। पीड़ित सज्जाद 16 फरवरी को जेल से बाहर आया था। उसके खिलाफ हौजखास थाने में केबल चोरी का मामला दर्ज है। अल्लाउद्दीन के खिलाफ ग्रेटर कैलाश थाने में चोरी का मामला दर्ज है।  

अतीक चाहता तो दोनों की जान बच सकती थी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर अतीक चाहता था तो सज्जाद व खुर्शीद जिंदा होते। जब उसे पता लगा कि ये दोनों बेहोश हो गए हैं तो उसे तुरंत पुलिस व दककल विभाग को सूचना देनी चाहिए थी। मगर उसने ऐसा नहीं किया वह सीवर का ढक्कन बंद कर फरार हो गया। अगर आरोपी पुलिस को सूचना दे देता तो दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता था और आज शायद दोनों जिंदा होते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here