शराबियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जमकर की कार्रवाई, न्यू ईयर पर काटे 300 से अधिक चालान

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में 300 से ज्यादा चालान जारी किये गये, जो पिछले साल के मुकाबले 12 गुना अधिक हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक यातायात नियम उल्लंघन करने के आरोप में 1,329 चालान काटे गये।

उन्होंने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में 318 लोगों पर जुर्माना लगाया गया। वहीं, 175 पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, 55 पर गलत दिशा में वाहन चलाने, 47 पर दुपहिया पर तीन सवारी, 70 पर नाबालिग द्वारा वाहन चलाने के, 664 पर बिना हेलमेट वाहन चलाने के मामले में चालान किया गया। पुलिस ने बताया कि 53 वाहनों को जब्त किया गया।

उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस ने 114 टीमों को ब्रीद एनालाइजर के साथ तैनात किया था ताकि शनिवार को शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की जा सके। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल से स्टंट करने, तेज गति से और लापरवाही से वाहन चलाने से लोगों को रोकने के लिए विशेष जांच चौकी स्थापित की गई और कनॉट प्लेस, महरौली, साकेत, नेहरू प्लेस, वसंत विहार, साउथ एक्सटेंशन, राजौरी गार्डन, पीतमपुरा, नेताजी सुभाष प्लेस, लक्ष्मी नगर, मयूर विहार और अन्य प्रमुख स्थानों पर पीसीआर को तैनात किया गया था।

आंकड़ों के मुताबिक 2021 में शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में 25 लोगों का चालान किया गया था जबकि वर्ष 2020 और 2019 में यह संख्या क्रमश: 19 और 299 थी। पुलिस ने बताया कि 31 दिसंबर 2022 में सडक़ हादसों में किसी की मौत की खबर नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here