दिल्ली: कोरोना को लेकर एम्स की तैयारी, रूटीन भर्ती पर रोक

देश में एक बार फिर से कोरोना ने तेजी से रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटो में कोरोना के 1 लाख से भी ज्यादा नए मामले सामने आए वहीं राजधानी दिल्ली में हालात बिगड़े हुए नज़र आ रहे है बता दें कि यहां एक दिन में 15 हज़ार से भी नए मामले दर्ज किए गए जिसे देखते हुए आज से पूरे राज्य में वीकेंड लाॅकडाउन लागू किया जाएगा। 
 

वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को एम्स निदेशक कार्यालय में सभी कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि आठ से ज्यादा कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही एम्स में सभी रूटीन भर्तियां दैनिक कार्यकलाप और गैर जरूरी सर्जरियां अगले आदेश तक के लिए रोक दी गईं हैं।
 

 इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य कर्मचारियों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की। इसके अलावा दिल्ली एम्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार कर्मचारियों के संक्रमित होने की वजह से शीतावकाश को रद्द करते हुए बाकी डॉक्टरों को ड्यूटी पर बुलाया गया है। इसके अलावा जिन लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं उन्हें तत्काल वापस बुलाया जा रहा है। कर्मचारियों के संक्रमित होने की वजह से स्टाफ की कमी को लेकर समस्या आ रही है। इसे लेकर प्रबंधन विचार कर रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here