दिल्ली: प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, चार हमलावरों ने दागीं छह गोलियां

जहांगीरपुरी इलाके में सोमवार दोपहर एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय वह भलस्वा गांव में मूर्ति की स्थापना के भंडारे में शामिल होने पहुंचा था। इस बीच तीन-चार हमलावरों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फरार हो गए। उसे छह गोलियां लगीं। उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक शालीमार बाग थाने का घोषित बदमाश था और उसपर हत्या और लूटपाट के दस मामले दर्ज थे। पुलिस ने आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई है। मृतक की शिनाख्त भलस्वा डेयरी निवासी 50 वर्षीय बिजेन्द्र यादव उर्फ बबली के रूप में हुई है।

पुलिस ने अस्पताल में भर्ती किराया
उसके परिवार में पत्नी और बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है। विजेन्द्र का इलाके में केबल और प्रॉपर्टी का कारोबार था। तीन बजे पुलिस को भलस्वा गांव में एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल बिजेंद्र को पास के अस्पताल में लेकर गए हैं। वहां पहुंचने पर पता चला कि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। 

बदमाशों में दागी छह गोलियां
शुरुआती जांच में पता चला कि वारदात के समय वह भलस्वा गांव में एक मूर्ति की स्थापना के भंडारे में शामिल होने के लिए आया था। वह अपने जानकारों के साथ कुर्सी पर बैठकर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान तीन चार हमलावर आए और उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। एक गोली उसके सिर में लगी। उसे कुल छह गोलियां लगीं। यह भी जानकारी मिली है कि पिछले साल दिसंबर महीने में हुए पार्षद के चुनावों में वह एक पार्टी से संभावित उम्मीदवार था, लेकिन ऐन मौके पर से टिकट नहीं मिला। पुलिस अधिकारी का कहना है कि शुरुआती जांच में रंजिश की बात सामने आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here