दिल्ली: रेल मंत्री ने डीआरएम के दफ्तर और कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

ओडिशा रेल हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक्शन में हैं। उन्होंने शनिवार को दिल्ली डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) कार्यालय और नियंत्रण कक्ष का दौरा किया। इस दौरान अश्विनी वैशव ने कहा कि डिवीजनल कंट्रोल सिस्टम प्राइमरी ऑपरेशंस को मैनेज करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण सिस्टम हैं। इसलिए, दिल्ली डिवीजन कंट्रोल सिस्टम्स में, मैंने सभी के साथ बात की कि इन्हें (सिस्टम) कैसे अपग्रेड किया जाए और देश भर में कंट्रोल सिस्टम को और आधुनिक कैसे बनाया जाए।

दो जून को आपस में टकरा गई थीं तीन ट्रेनें
ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु से हावड़ा जाने वाली एसएमवीपी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी दो जून को ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास टकरा गईं। यह देश की सबसे भीषण रेल दुर्घटनाओं में से एक थी। इस हादसे में करीब 290 लोगों की मौत हो गई और करीब 1175 लोग घायल भी हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here