ओमिक्रॉन के मामलों में तीसरे स्थान पर दिल्ली

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर राजधानी में मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में दिल्ली में नए वैरिएंट के 546 नए मामले सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले 513 मामले रिकॉर्ड किए गए थे। हालांकि, अन्य राज्यों में तेजी से बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों के बीच दिल्ली दूसरे स्थान से खिसक कर अब तीसरे स्थान पर आ गई है। पहले स्थान पर महाराष्ट्र और दूसरे स्थान पर राजस्थान है। 

राज्यवार आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 57 मरीजों को छुट्टी दी गई है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में नए वैरिएंट के सबसे अधिक 1247 मामले मिले हैं व 467 मरीजों को छुट्टी दी गई है। राजस्थान में मंगलवार को 645 नए मामलों दर्ज किए गए हैं, वहीं 402 मरीजों को छुट्टी दी गई है। 

चौथे स्थान पर रहे कर्नाटक में 479 मामले मिले हैं, जबकि 26 मरीजों को छुट्टी दी गई है। पांचवें स्थान पर केरला में 350 नए मरीज मिले हैं और 140 मरीजों को छुट्टी दी गई है। वहीं, उतर प्रदेश में 275 नए मामले मिलने के साथ सिर्फ छह लोगों को छुट्टी मिली है। 

सातवें नंबर पर गुजरात में 236 नए मरीज मिले हैं और 186 मरीजों को छुट्टी दी गई है। आठवें नंबर पर तमिलनाडु में 185 नए मरीज मिले और 185 मरीजों को ही छुट्टी मिली है। नौवें स्थान पर हरियाणा है। यहां 123 मरीज ओमिक्रॉन के मिले हैं और 92 मरीजों को छुट्टी दी गई है। 

10वें स्थान पर तेलंगाना है, जहां 123 नए मरीज मिले हैं और 47 मरीजों को छुट्टी दी गई है। छतीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और मणिपुर में बीते 24 घंटे में एक- एक नया ओमिक्रॉन का मरीज मिला है। साथ ही यहां एक-एक मरीज को छुट्टी भी दी गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, उतराखंड में आठ नए मरीज मिले हैं तथा पांच मरीजों को छुट्टी दी गई है। देशभर में बीते 24 घंटे में 4461 नए मामले मिले हैं और 1711 मरीजों को छुट्टी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here