दिल्ली: राजेश बवाना गैंग के कई सदस्य गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम ने चार अपराधियों अभिषेक, हिमांशु, नितिन और अभिलाष को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी राजेश बवाना गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी अपने प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों जिसमें बवाना निवासी रोहित और दिल्ली के दरियापुर निवासी मोंटी सेहरावत उर्फ जैकी शामिल हैं, को मारना चाहते थे. दो युवकों पर राजेश बवाना गैंग के सदस्यों अभिषेक बवाना और बवाना निवासी चिराग की हत्या का आरोप है. वे जेजे कॉलोनी वजीरपुर, दिल्ली के एक व्यक्ति को भी मारने जा रहे थे, जिसकी गिरोह के एक सदस्य अबीश उर्फ पोटा के साथ व्यक्तिगत दुश्मनी थी. पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों को 20 सितंबर की रात करीब 11 बजे आजादपुर बस टर्मिनल से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि 20 सितंबर को स्पेशल सेल को एक इनपुट मिला था कि राजेश बवाना गिरोह के चार सदस्य अपने प्रतिद्वंद्वी नीरज बवाना गिरोह के एक सदस्य की हत्या करने की योजना बना रहे हैं. हत्या को अंजाम देने के लिए वे हथियारों के साथ आजादपुर में लगभग 10-10:30 बजे इकट्ठा होंगे. सूचना की संवेदनशीलता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया. रात करीब 11 बजे स्टेशल सेल की टीम ने मौके पर जाल बिछाकर चारों बदमाशों को बस टर्मिनल आजादपुर के समीप सड़क किनारे से पकड़ लिया. सभी के पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं. पूछताछ करने पर सभी ने खुलासा किया कि उन्हें एक युवक की हत्या करनी थी, जिससे आरोपी अभिलाष उर्फ ​​पोटा की कोई व्यक्तिगत दुश्मनी थी. बदमाशों ने यह भी खुलासा किया कि पिछले कुछ दिनों से वे अपने प्रतिद्वंदी नीरज बवाना के गैंग के सदस्य रोहित और जैकी को भी मारने की फिराक में थे, जो उनके गैंग के सदस्यों की हत्या में शामिल थे और हाल ही में जेल से बाहर आए थे. अभिषेक के नेतृत्व में ये बदमाश हाल ही में विदेश में रहे गैंगस्टर गोल्डी बरार के संपर्क में भी आए और हत्याओं को अंजाम देने के लिए गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के साथ हाथ मिला लिया. बदमाशों के पास से तीन .32 पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस और एक देसी पिस्टल, उसके 5 जिंदा कारतूस और हरियाणा के सोनीपत से चोरी की गई एक मोटर साइकिल बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक बदमाश अभिषेक स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से बीए थर्ड ईयर का छात्र है. अन्य बदमाश हिमांशु ने 12वीं तक पढ़ाई की है. वह अपने साथियों अभिषेक उर्फ शेखू और नितिन का स्कूल फ्रेंड है. अपने पिता की मृत्यु के बाद उसने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और बुरी संगत में पड़ गया. नितिन ने 10वीं तक पढ़ाई की है. वह अभिषेक उर्फ शेखू और हिमांशु का स्कूल फ्रेंड भी है. अपने स्कूल के दिनों में वह बुरी संगत में पड़ गया. वह हिंसक प्रकृति का है और स्कूल छोड़ने के बाद अपने उपरोक्त सहयोगियों के साथ अपराध में लिप्त है. आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए वह अपने साथ हथियार भी रखता था. आरोपी अभिलाष उर्फ पोटा फिलहाल इग्नू से ग्रेजुएशन कर रहा है. उसने एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट से म्यूजिक डायरेक्टर का कोर्स भी किया है और रैपर है. उसकी दिल्ली के जेजे कॉलोनी वजीरपुर निवासी एक व्यक्ति से निजी दुश्मनी थी और उसके चचेरे भाई से जान पहचान थी. करीब एक साल पहले आरोपी अभिलाष राजेश बवाना गिरोह के अन्य सदस्यों अभिषेक उर्फ शेखू, हिमांशु और नितिन के संपर्क में आया था. उसने उन सभी को उस युवक को मारने के लिए उकसाया. वह इन युवकों के दोस्तों की हत्या का बदला लेने के लिए गैंग से जुड़ने के लिए भी सहमत हो गया. 19 अगस्त 2022 को आरोपी अभिषेक उर्फ शेखू और हिमांशु ने अपने अन्य साथियों के साथ राजस्थान के झुंजुनू स्थित अंबिका नगर में पूर्व सैनिक के घर में करीह 35 लाख की डकैती डाली थी. बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूट की थी. इस दौरान उन्होंने पीड़ित के हाथ पैर बांध दिए थे और मुंह पर टेप लगा दिया था. यहां इन 5 बदमाशों ने घर में तोड़फोड़ कर 700 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी और 15,000/- नकद लूट लिया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here