दिल्ली : आदर्श नगर थाने के SHO सीपी भारद्वाज सस्पेंड, लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एक्शन

दिल्ली (Delhi News) के आदर्श नगर थाने के SHO सीपी भारद्वाज को सस्पेंड (Suspended) किया गया है. कुछ दिन पहले आजादपुर फ्लाईओवर (Azadpur Flyover) पर एक मजार के मामले में SHO का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) हुआ था. वीडियो में एसएचओ बिना वर्दी के थे और मीडिया को बाइट दे रहे थे. हालांकि पुलिस का कहना है कि सस्पेंड करने की कई दूसरी वजह हैं.  वायरल वीडियो के बाद से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मजार मामले से सस्पेंशन का कोई लेना देना नहीं है. एसएचओ के खिलाफ काफी शिकायतें थीं. लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि मजार मामले को लेकर ही एसएचओ रडार पर आए है.

वीडिय़ो में मजार को लेकर बहस कर रहे हैं लोग

आजदपुर फ्लाईओवर पर बनी मजार का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसे लेकर एसएचओ सीपी भारद्वाज और कुछ लोगों की बहत होती दिख रही है. मामले में एसएचओ ने कहा था कि आजादपुर फ्लाईओवर पर मजार है. यहां 8-10 दिन पहले कुच लोग आए और उसे लेकर आपत्ति जताने लगे. इसी बीच वे लोग मजार की देखभाल करने वाले सिकंदर से बहस करने लगे और उसे हटाने की मांग करने लगे. मजार को लेकर हो रही धार्मिक बहसबाजी की जानकारी जब एसएचओ को मिली तो वो मौके पर पहुंचे.

पुलिस तय नहीं करती कौन सी इमारत अवैध

एसएचओ ने बताया कि मैं मौके पर पहुंचा और दोनो पक्षों को समझाने लगा. क्योंकि दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हो रही थी. मैंने कानून व्यवस्था संभाली. दोनों पक्षों को समझाकर अलग किया औऱ साथ ही समझाया की पुलिस तय नहीं करती कि कौन सी जगह इमारत अवैध है. ये तय करने के लिए एक अलग विभाग है.

दिल्ली में 6-7 दिन तक बारिश की संभावना नहीं : IMD

राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. वहीं, अगले छह-सात दिन बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों के अनुसार, आज अधिकतम तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

सुबह साढ़े आठ बजे तक सापेक्षिक आर्द्रता 66 प्रतिशत दर्ज की गई. मौसम विभाग ने दिन में तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. साथ ही अगले छह-सात दिन बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं क्योंकि मानसून का दबाव क्षेत्र हिमालय के तराई क्षेत्र की दिशा में बढ़ रहा है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बुधवार को ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से प्राप्त आंकड़े के अनुसार दिल्ली में सुबह आठ बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 124 था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here