दिल्ली:उन्नाव के युवक से लूट पाठ करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

नामी बाइक एप सर्विस के जरिये उन्नाव से दिल्ली आए एक युवक ने ग्रेटर नोएडा इंटरव्यू देने जाने के लिए बाइक बुक कराई। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से वह बाइक राइडर के साथ सवार होकर ग्रेटर नोएडा के लिए निकला। 

बाइक राइडर बजाए युवक को नोएडा ले जाने के सोनिया विहार में सुनसान जगह ले गया। जहां ऑटो सवार पहुंचे और हथियार दिखाकर पीड़ित से सारा सामान लूट लिया। 

डर की वजह से पीड़ित वापस उन्नाव लौट गया। इसके बाद उन्नाव से ही पीड़ित के बड़े भाई विरेंद्र ने कॉल कर दिल्ली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन के बाद मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पकड़े गए आरोपियों की पहचान शुभम मिश्रा (22) अमित चौहान उर्फ गांधी (22) और अर्जुन उर्फ गोरा (23) के रूप में हुई है।  शुभम मिश्रा दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से स्नातक कर रहा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चाकू, लूटा गया मोबाइल व पीड़ित का अन्य सामान बरामद किया है। सोनिया विहार थाना पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने बताया कि 16 दिसंबर को यूपी के उन्नाव से एक युवक ने कॉल कर बताया कि सोनिया विहार इलाके में उसके भाई आशीष को लूट लिया गया। पीड़ित ने बताया कि उसका भाई ग्रेटर नोएडा में एक कंपनी में इंटरव्यू के लिए आया था। 

ट्रेन से उतरने से पूर्व आशीष ने रैपिडो एप बाइक सर्विस से बाइक कैब बुक कराई। स्टेशन से बाहर निकलने पर बाइक सर्विस का राइडर पहले से तैयार खड़ा था। वह आशीष को बिठाकर निकल दिया। रास्ता न पता होने के कारण आशीष को पता ही नहीं चला कि आरोपी उसे सोनिया विहार ले आया है। 

वहां उससे लूट की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पुलिस बाइक सर्विस एप के जरिये बाइक मालिक के पास पहुंची। वहां पता चला कि बाइक मालिक का छोटा भाई शुभम चलाता है। जांच के बाद पुलिस ने 19 दिसंबर को आरोपी को सोनिया विहार के चौथा पुश्ता से दबोच लिया।

इसके बाद बाकी दोनों आरोपी अमित व अर्जुन को भी सोनिया विहार से दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने आशीष के साथ लूटपाट की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों ने बताया कि वह सभी नशे के आदी हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए आरोपी वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इनके बाकी फरार आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here