दिल्ली: पीएम पीएम की रैली को लेकर पुख्ता हुए सुरक्षा इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र पीएम की शनिवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में होने वाली चुनावी रैली के मद्देनजर स्थानीय पुलिस ने आयोजन स्थल और आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी है और जनसभा के दिन दो हजार पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उत्तर पूर्वी जिले का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 

सोनीपत में एक अन्य चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के हैलीकॉप्टर से रैली स्थल पर पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अन्य एजेंसियों के साथ बैठकें की गईं। हम सभी संभावित मार्गों पर मौजूद इमारतों और पेड़ों की पहचान कर रहे हैं जहां सभी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा सकता है।’’ प्रधानमंत्री की चुनावी रैली के लिए यमुना खादर के पुश्ता-4 में स्थित दिल्ली विकास प्राधिकरण के मैदान को चुना गया है। यह मैदान घोंडा विधानसभा के अंतर्गत आता है, जो उत्तर-पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। प्रधानमंत्री मोदी की रैली अपराह्न चार बजे होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here