दिल्ली: एमसीडी चुनाव में कल सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी वोटिंग

कल दिल्ली में नगर निगम चुनाव हैं। चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक कुल करीब 13638 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। कुल 250 वार्डों पर मतदान होंगे। बूथों पर ईवीएम मशीन पहुंचाई जा रहीं हैं। वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू होगी जो शाम 5:30 तक चलेगी। इसके बाद 7 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक मतदाताओं के लिए 68 मॉडल मतदान केंद्र और 68 गुलाबी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, शनिवार शाम दिल्ली के अलग-अलग जिलो में पुलिस ने पेट्रोलिंग की। खासकर दरियागंज, सीलमपुर, जामा मस्जिद, जहांगीर पुरी आदि संवदेनशील जगहों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

मेट्रो में यह बदलाव

दिल्ली मेट्रो के अनुसार कल सभी लाइनों व सभी स्टेशनों पर मेट्रो सेवा सुबह 4 बजे से शुरू होकर 30 मिनट के अंतराल पर 6 बजे तक चलेंगी। इसके बाद मेट्रो पूरे दिन रविवार की नियमित समय सारिणी के अनुसार चलेगी। उधर, चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज (सीटीआई) ने कल दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सभी बाजार बंद रखने का ऐलान किया है।

सभी बाजार बंद रहेंगे 

सीटीआई के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने मीडिया में कहा कि “चुनाव आयोग द्वारा एमसीडी चुनाव के दिन छुट्टी के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी।” उन्होंने कहा कि कल छुट्टी होगी या नहीं इसको लेकर दुकानदारों में भ्रम की स्थिति है। उन्होंने कहा- “थोक बाजारों में रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है। लेकिन, करोल बाग, गांधी नगर, लाजपत नगर, कृष्णा नगर, कमला नगर, साउथ एक्सटेंशन, शाहदरा जैसे खुदरा बाजार , लक्ष्मी नगर, रोहिणी, पीतम पुरा आदि रविवार को खुले रहते हैं। ऐसे में मार्केट यूनियनों ने आपस में तय कर सभी बाजार बंद रखने का फैसला किया है। इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी, आप और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं ने अपने पार्टी के लिए वोट मांगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here