दिल्ली: बलजीत नगर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, लोगों ने किया प्रदर्शन

दिल्ली के बलजीत नगर में दो गुटों में बवाल मचा है। मारपीट में एक युवक की मौत हो गई है जबकि कुछ लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लड़ाई में मारे गए युवक की पहचान नितेश के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि तीन युवकों से हुई लड़ाई में नितेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश भड़क गया और सड़क जाम कर हंगामा किया गया। युवक की हत्या का आरोप मुस्लिम समुदाय के लड़कों पर लगा है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मृतक के परिवार का आरोप है कि गाली देने को लेकर झगड़ा हुआ था। उसके बाद नितेश और उसके दोस्त आलोक की पिटाई की गई।

पुलिस ने क्या कहा?

डीसीपी श्वेता चौहान ने कहा कि नितेश और आलोक के ऊपर पहले से आपराधिक मामले हैं। इन लोगों ने दूसरे लड़कों को रोककर मारा है। यह दो पक्षों के बीच का मामला है और अब तक इसमें कोई सांप्रदायिक कारण सामने नहीं आया है। हमने उफीज़ा, अदनान और अब्बास की पहचान की है। वह फरार हैं। इनकी तलाश जारी है। दो गुटों में आपस में झगड़ा हुआ जिसमें आलोक, नितेश और मोंटी एक गुट में थे और दूसरे गुट में तीन और लोग थे। हमने डीडी एंट्री कर मामला आईपीसी की धारा 308 के तहत दर्ज़ किया था। नितेश की कल अस्पताल में मृत्यु हुई है। हमने अब इसमें हत्या का मामला दर्ज़ किया है। 

बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत उमराव ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली के शादीपुर में बजरंग दल कार्यकर्ता नितेश की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। कुछ दिनों पहले सुदंर नगरी में मनीष की हत्या का आरोप भी इसी समुदाय पर था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here