दिल्ली की हवा में सुधार नहीं, AQI पहुंचा 362

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। दीवाली  पर फोड़े गए पटाखों, पराली जलने और मौसमी परिस्थितियों के चलते दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में ही बना हुआ है। सफर इंडिया के अनुसार दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह AQI 362 है, जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। बृहस्पतिवार सुबह कोहरे के चलते कई इलाकों में विजिबिलिटी 500 के करीब पहुंच गई थी, जिससे वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने पड़े और फाग लाइट का भी सहारा लेना पड़ा। हालांकि, तेज थूप निकलने के साथ कोहरा छंटने भी लगा है।

वहीं, इससे पहले दिल्ली एनसीआर में बुधवार को प्रदूषण का स्तर आंशिक रूप से कम हुआ है। फिर भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में उच्च स्तर पर दर्ज की गई। खास बात यह है कि हरियाणा के जींद के बाद देश में फरीदाबाद दूसरा व दिल्ली तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। सफर इंडिया के अनुसार हवा की दिशा पंजाब व हरियाणा से पराली का धुआं दिल्ली पहुंचने के अनुकूल नहीं होने के कारण एयर इंडेक्स में थोड़ा और सुधार होगा। फिर अगले दो दिन दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी रहेगी।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी देश के 139 शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में एयर इंडेक्स 375 दर्ज किया गया। एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स 403 दर्ज किया गया था। इस वजह से हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी से बेहद खराब श्रेणी में आ गई। यह भी स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक है। एनसीआर के शहरों में सबसे अधिक एयर इंडेक्स फरीदाबाद में 378 दर्ज किया गया। सफर इंडिया के अनुसार दिल्ली के आसपास के राज्यों में पराली जलाने की 2643 घटनाएं दर्ज की गई। पूर्व दिशा की तरफ से हवा चलने के कारण धुआं दिल्ली नहीं पहुंच सका। इसलिए प्रदूषण में पराली के धुएं की भूमिका छह फीसद रही लेकिन स्थानीय स्तर पर हवा की गति कम होने व धूलकण सतह से कम ऊंचाई पर मौजूद होने से हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही। 20 नवंबर से तेज हवा चलने की उम्मीद है। तब हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है।

दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स

दिल्ली- 375 फरीदाबाद- 378 गाजियाबाद- 361 ग्रेटर नोएडा- 362 गुरुग्राम- 344 नोएडा- 356 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here