सभासद भटनागर के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी रद्द करने की मांग

मुजफ्फरनगर। प्रयत्न संस्था मुजफ्फरनगर की एक विशेष सभा संस्था के कार्यालय पर आहुत की गई, जिसमें संस्था के पूर्व महासचिव विपुल भटनागर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने को निन्दनीय बताते हुए संस्था के चेयरमैन समर्थ प्रकाश ने प्रशासन से अपील की कि सही तथ्यों को उजागर करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त शिकायत को रद्द करना चाहिए व वास्तविक दोषी के खिलाफ कार्यवाही अमल मे लानी चाहिए। संस्था के अध्यक्ष मुकेश अरोरा ने कहा कि नगर पालिका बैठको में जन समस्याओं को रखना कोई गुनाह नहीं हैं। जनरल सैकेट्री असद फारूकी ने कहा कि विपुल भटनागर बहुत ही सहज एवं सरल व्यक्तित्व के व्यक्ति है। उनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर की हम कडी निन्दा करते हैं। वही संस्था के सचिव डा. विवेक कुमार ने कहा कि वार्ड न0-32 के मृदुभाषी एवं सुख-दुख में सबके साथ खडे होने वाले सभासद विपुल भटनागर समाज के हर तबके में सम्मानित स्थान रखते हैं और उनके व्यवाहर पर किसी भी प्रकार का प्रश्नचिन्ह लगाना समझ से परे हैं। डा. प्रेरणा मित्तल ने कहा कि मुकदमा निन्दनीय हैं, क्योंकि घटना सम्बन्धित वीडियो मे साफ देखा जा सकता है कि विपुल भटनागर द्वारा किसी भी प्रकार के अपशब्द का प्रयोग होते नही दिख रहा हैं।  संस्था की सचिव  अनुराधा वर्मा ने अपने विचारो को रखते हुए कहा कि विपुल भटनागर पर सारे आरोप प्रत्यारोप निराधार हैं। वह बहुत ही शालीन, सभ्य एवं समाज मे सभी वर्गो का समान रूप से सम्मान करने वाले व्यक्ति है और आज तक ऐसा कृत्य कभी नही किया हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मैम्बर प्रयत्न श्रीमती रमा नागर ने कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और एफआईआर रद्द होनी चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से समर्थ प्रकाश, मुकेश अरोरा, असद फारूकी, डा. विवेक कुमार, अनुराधा वर्मा, ईशान अग्रवाल, रमा नागर, डा. प्रेरणा मित्तल, गुंजन अरोरा, अमित पटपटिया, आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here