मुजफ्फरनगर में निष्पक्ष मतगणना की मांग

मुजफ्फरनगर में निकाय चुनाव मतगणना से 1 दिन पहले समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि निष्पक्ष मतगणना की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। उन्होंने कहा कि उनका विश्वास नहीं टूटना चाहिए। अधिकारियों को संदर्भित करते हुए कहा कि लोकतंत्र लोक सेवकों के कंधे पर चलता है।

शुक्रवार को महावीर चौक स्थित सपा कार्यालय पर पार्टी नेताओं ने जिला प्रशासन से निष्पक्ष मतगणना की आशा जाहिर की। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि वह जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिल चुके हैं और उन्हें आश्वस्त किया गया था कि मतगणना निष्पक्ष कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि आशा है कि जनमत को प्रभावित करने का काम अधिकारी नहीं करेंगे।

सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन ने निष्पक्ष होकर मतदान कराया है। सभी लोग जिला प्रशासन से मतगणना में भी निष्पक्षता की उम्मीद रखते हैं। उन्होंने सत्तापक्ष के नेताओं को चेताया कि किसी भी गड़बड़ी का जवाब मजबूती से दिया जाएगा। रालोद नेता और पुरकाजी एमएलए अनिल कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव में जिला प्रशासन ने विपक्षी उम्मीदवारों के साथ भेदभाव किया था। आशा है कि मतगणना में इस बार ऐसा नहीं होगा।

बोले- मतगणना में न हो भेदभाव
आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष जगदीश पाल ने कहा कि उनकी पार्टी झंडे और डंडे की मजबूती के साथ गठबंधन प्रत्याशी के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि मतगणना में कोई भी भेदभाव नहीं होगा। सपा नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी ने कहा कि चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष मुजफ्फरनगर की प्रत्याशी लवली शर्मा को अपार जन समर्थन मिला है, जो मतगणना में साफ नजर आ जाएगा। इस मौके पर सोमपाल भाटी, सलीम मलिक, शमशेर मलिक आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here