‘लोकतंत्र खतरे में, संविधान बदलने की रची जा रही साजिश’, जयपुर में बोली सोनिया

कांग्रेस ने शनिवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में ‘न्याय पत्र महासभा’ का आयोजन किया, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हुए. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘वीरों और देश भक्तों के इस महान प्रदेश के प्रतिनिधि के तौर पर इस कार्यक्रम में आपके बीच आकर मुझे अपार गर्व हो रहा है. साथियों, कभी हमारे महान पूर्वजों ने अपने कठिन संघर्ष के बल पर पराधीनता के अंधेरे में देश की स्वाधीनता के सूर्य को खोजा और पाया था. इतने वर्षों बाद वो महान ज्योति कुछ मद्धिम पड़ गई है. चारों ओर अन्याय का अंधकार बढ़ा है. हम सभी का संकल्प होना चाहिए कि हम इसके खिलाफ लड़ेंगे और न्याय की रोशनी खोजेंगे.’

सोनिया गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘यह देश कुछ लोगों की जागीर नहीं. देश से बड़ा कोई नहीं हो सकता है. अन्याय के खिलाफ हमें एकजुट होना है. लोकतंत्र आज खतरे में है, संविधान बदलने की साजिश हो रही है. युवाओं में बेरोजगारी से निराशा है. बीजेपी के 10 वर्षों के शासनकाल में महंगाई चरम पर है. आज रोज की कमाई से खाने-पीने का सामना इकट्ठा कर पाना मुश्किल है, रसोई की बढ़ती कीमत हमारी माताओं-बहनों के सामने मुश्किल खड़ी कर रही है. दुर्भाग्य से आज हमारे देश में ऐसे नेता सत्ता में विराजमान हैं, जो लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे हैं. मोदी जी खुद को महान मान कर, देश और लोकतंत्र की मर्यादा का चीर हरण कर रहे हैं. विपक्षी नेताओं को भाजपा में शामिल होने की धमकी दी गई है.’

बच्चों के हिस्से का न्याय छीनने नहीं देंगे: सोनिया गांधी

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘आज हमारे देश का लोकतंत्र खतरे में है. लोकतांत्रिक संस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है. पिछले 10 वर्षों में इस सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई, असमानता, अत्याचार को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. ये सब तानाशाही है और हम सब इसका जवाब देंगे. बच्चों के हिस्से का न्याय छीनने नहीं देंगे. देश जागरूकता का रास्ता देख रहा है. स्वाधीनता की ज्योती धीमी न हो, इसके लिए कांग्रेस संघर्ष करेगी.’ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में कहा, ‘मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मेरी मां सोनिया गांधी राज्यसभा सदस्य बनने के बाद आपके राज्य (राजस्थान) आई हैं. हम अपनी पार्टी का घोषणा पत्र आपके सामने रख रहे हैं. इसका नाम न्याय पत्र इसलिए रखा है, क्योंकि यह सिर्फ चुनावी वादों की सूची नहीं बल्कि संघर्ष की आवाज है.

जनता को अब EVM पर भरोसा नहीं रहा: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी चरम पे है, 10 साल से भाजपा की सरकार ने इस समस्या के लिए कुछ नहीं किया. भाजपा और मोदी सरकार ने बेरोजगारी दूर करने के लिए क्या किया है? उन्होंने वादे तो किये लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया. अग्निवीर योजना लेकर आए जिससे युवाओं की उम्मीदें टूट गईं… हर राज्य में पेपर लीक हो रहे हैं… किसान सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन पीएम मोदी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं. आप जो वोट डालने जा रहे हैं, वह देश के लोकतंत्र को बचाएगा. आप सोच रहे होंगे कि हमारा लोकतंत्र कैसे खतरे में है. ऐसा इसलिए है क्योंकि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जो बड़ी-बड़ी संस्थाएं बनाई गई थीं, वे कमजोर हो रही हैं, उनका दुरुपयोग हो रहा है. आज स्थिति यह है कि लोगों को ईवीएम पर भी भरोसा नहीं रहा… जनता को अब ईवीएम पर भी भरोसा नहीं रहा. उन्हें नहीं पता कि वो जिसे वोट डालेंगे उसी को जाएगा या नहीं.’

प्रियंका गांधी ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘नौजवान मेहनत से पढ़ाई करता है, लेकिन पेपर लीक हो जाते हैं. महंगाई चरम पर है, महिलाओं के लिए घर चलाना मुश्किल हो रहा है. किसान आंदोलन करते हैं, लेकिन PM मोदी सुनवाई नहीं करते हैं. हर चीज पर GST है, पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. पिछले 5 वर्षों से देश की संपत्ति को बड़े-बड़े उद्योगपतियों को सौंपा जा रहा है. उद्योगपतियों के करोड़ों रुपए के कर्ज को माफ कर दिया जाता है, लेकिन गरीबों का एक रुपए भी माफ नहीं किया जाता है. कांग्रेस राजस्थान में चिरंजीवी स्कीम लाई थी, जिसे BJP सरकार ने बंद कर दिया. फिर भी यह सब आपको टीवी चैनलों, अखबारों में नहीं दिखाई देगा. आज यह देश की परिस्थिति है.

कांग्रेस सत्ता में आई तो 25 गारंटियां पूरी करेगी: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जयपुर में पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो हमने 25 गारंटी पूरी करने का वादा किया है. पीएम मोदी के विपरीत, हम झूठ नहीं बोलते… उन्होंने कई गारंटियां दी हैं, लेकिन मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि अब तक कौन सी गारंटी पूरी हुई है? उन्होंने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने की गारंटी दी थी, तो पिछले 10 साल में उन्हें 20 करोड़ नौकरियां देनी चाहिए थीं. मैं पूछना चाहता हूं कि आपको 20 करोड़ नौकरियां मिलीं क्या? मोदी ने कहा था कि विदेशों में जमा काला धन रखे लाकर 15-15 लाख दूंगा, लेकिन नहीं दिया. प्रधानमंत्री सिर्फ झूठ बोलते हैं. नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा था कि किसानों की आमदनी दोगुनी कर दूंगा, क्या उन्होंने किया? मोदी जी झूठों के सरदार हैं. मुझे नहीं पता वह क्यों इतना झूठ बोलते हैं.’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि किसान परेशान हैं, आत्महत्या कर रहे हैं और राजस्थान में पीएम मोदी आकर कहते हैं कि मैंने 370 हटा दिया है. यह बात यहां क्यों बोलते हैं, जम्मू-कश्मीर में जाकर बोलें तो इसका कुछ मतलब है. क्या डीजल और पेट्रोल के दाम कम हुए. उन्होंने चूरू की अपनी रैली में चंबल घाटी परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसको बीजेपी की सरकार ने बनाया. बगैर काम किए क्रेडिट लेना, पीएम मोदी की हमेशा की बात है. खड़गे ने आगे कहा कि AIIMS, IIT, रेलवे सारी चीजें कांग्रेस के जमाने में आईं और पीएम मोदी कहते हैं कि देश में विकास का काम कर रहा हूं. इस बार नया ड्रामा लाए हैं, वह अपनी पार्टी का नाम भी नहीं लेते और कहते हैं ‘मोदी की गारंटी’, ‘मोदी है तो मुमकिन है’. मोदी की गारंटी, विकास नहीं करने की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here