पहलवानों का प्रदर्शन: जंतर-मंतर पहुंची वृंदा करात

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। आज सभी पहलवान अपनी-अपनी बात रख रहे हैं। सभी खिलाड़ी चाहते हैं कि संघ के अध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। यहां सुबह से ही राजनीतिक दलों के नेता पहुंच रहे हैं लेकिन पहलवानों ने उनसे किनारा कर लिया।

लेफ्ट की नेता वृंदा करात भी जंतर-मंतर पहुंची लेकिन पहलवान बजरंग पूनिया ने उनके आगे हाथ जोड़कर कहा कि आप मंच पर न आएं। हम अपनी लड़ाई का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते, इसलिए आप नेतागिरी न करें। 

इससे पहले ओलंपियन और भाजपा नेता बबीता फोगाट यहां पहुंची और पहलवानों से बात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार पहलवानों के साथ है। बबीता ने कहा, मेरी कोशिश है कि मैं आज ही समाधान करवा दूं। ये कोई छोटी चीज नहीं है, धुआं वहीं उठता है जहां आग लगी होती है। मैं भरोसा दिलाती हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

वहीं बजरंग पूनिया ने आज यहां कहा कि, हम सरकार का सम्मान करते हैं। जब हमारी मांग पूरी हो जाएगी तब धरना खत्म हो जाएगा। स्टेट की फेडरेशन में भी ऐसे ही लोग बैठे हैं, वह भी भंग हो। कुश्ती को एक नए जीवन की जरूरत है। जो लोग खिलाड़ियों की आवाज उठा रहे हैं उनको धमकी दी जा रही है। बजरंग आगे बोले, सरकार का धन्यवाद देता हूं- सूत्र से पता चला है अध्यक्ष विदेश भागने की तैयारी में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here