डेंगू: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद प्रशासन ने बढ़ाई सक्रियता, डीएम ने खुद किया भ्रमण

डेंगू के बढ़ते खतरे को लेकर हाईकोर्ट की सख्ती के बाद जिला प्रशासन एवं अन्य विभाग भी बृहस्पतिवार को अधिक सक्रिय दिखाई दिए। इसी क्रम में फॉगिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव पर जीपीएस के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। डीएम संजय कुमार खत्री ने बृहस्पतिवार की सुबह नगर निगम एवं स्वास्थ विभाग के अफसरों संग बैठककर डेंगू पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि  फॉगिंग एवं एंटी लार्वा का छिड़काव करने वाली टीम फोटोग्राफ्स भी भेजेगी। इसके अलावा 10-10 स्थानीय लोगों के हस्ताक्षर युक्त फीडबैक भी देना होगा।

डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भी निर्देश दिया कि वे रोजाना कम से कम 10-10 गलियों में जाएंगे और फागिंग, एंटी लार्वा छिड़काव, सफाई आदि की बाबत रिपोर्ट तैयार करेंगे। डीएम ने निर्देश दिया कि  इसमें किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

Prayagraj News :  हाईकोर्ट के पास फागिंग कराते जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री।

बैठक में नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने सफाई, फॉगिंग आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फॉगिंग के लिए 30 अतिरिक्त वाहन भी मंगाए गए हैं। बैठक में सीएमओ नानक सरन, एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह आदि मौजूद रहे।

हाईकोर्ट के आसपास डीएम ने खुद कराई फॉगिंग
न्यायलय की सख्ती का असर हो या फिर लोगों के स्वास्थ की चिंता, कारण चाहे जो भी हो, डीएम ने बृहस्पतिवार को फॉगिंग की कमान खुद ही संभाल ली थी। हाईकोर्ट फ्लाईओवर के नीचे तथा आसपास के क्षेत्रों में उन्हाेंने खुद फॉगिंग कराई। वह पैदल ही आगे बढ़ते जाते और पीछे-पीछे नगर निगम का कर्मचारी साइकिल पर मशीन से फॉगिंग करता रहा। इस दौरान नगर आयुक्त समेत अन्य अफसर भी मौजूद रहे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here