डेंगू का कहर: दो बच्चों की मौत, मरीजों की संख्या पांच सौ के पार

डेंगू और वायरस बुखार का कहर देहात क्षेत्रों में थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को पिनाहट में दो और बच्चों की मौत बुखार से हो गई। बच्चों की मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग का रवैया लचर है। पिनाहट में अब तक बुखार से तीस से अधिक लोगों ने दम तोड़ दिया है। इनमें बच्चों की संख्या अधिक है।

पिनाहट क्षेत्र में बुखार से स्थिति खराब है। बुखार से आए दिन मासूमों की मौत हो रही है। पिछले दो माह में पिनाहट कस्बा डेंगू और संदिग्ध बुखार की चपेट में है। स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों के बाद यहां पर हालात काबू में नहीं है। कस्बा में बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। जगतूपुरा निवासी वीरेंद्र के छह साल के बेटे आर्यन की बुधवार को मौत हो गई। आर्यन को तीन दिन से बुखार आ रहा था। उसका इलाज धौलपुर के एक अस्पताल में चल रहा था। वहीं, कस्बा के बाबन टूला निवासी कमल किशोर की पांच माह की बेटी सृष्टि ने भी मंगलवार रात को दम तोड़ दिया। सृष्टि को कई दिनों से बुखार आ रहा था।

शिविर में 15 लोग मिले बुखार पीड़ित
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को पिनाहट के नगला दलेल, रीठई, कौध और छदामीपुरा में शिविर लगाया था। शिविर में डॉ. कौशलेंद्र ने बताया कि इन गांवों में कुल 95 ग्रामीणों की जांच की गई। इसमें 15 लोग बुखार पीड़ित मिले। जिनका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।
 
आगरा में पांच सौ के पार डेंगू मरीज
आगरा में बुधवार को डेंगू के 11 नए मरीज मिले हैं। अब आगरा में डेंगू के 500 मरीज हो गए हैं। 10 साल में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। वहीं अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया ऑडिट में दो मरीजों की डेंगू से मौत  की पुष्टि हुई है। एक मरीज की सितंबर में मौत हुई थी। अब तक तीन मरीज की मौत डेंगू से हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here