देवबंद जीशान प्रकरण: अल्पसंख्यक आयोग द्वारा पुलिसकर्मी तलब

देवबंद। जीशान हैदर नकवी की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने सीओ समेत पुलिसकर्मियों को फिर से तलब किया है। प्रकरण से जुड़ी कार्रवाई से संबंधित दस्तावेजों के साथ दस फरवरी को आयोग ने उपस्थित होने को निर्देशित किया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव थीतकी में गोकशी की सूचना पर पुलिस छापा मारने गई थी। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में पैर में गोली लगने के बाद जीशान हैदर नकवी की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के पत्नी अफरोज ने केंद्रीय अल्पसंख्यक आयोग, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग सहित उच्चाधिकारियों के यहां मामले में शिकायत दर्ज कराते हुए तीन उपनिरीक्षकों सहित 13 पुलिसकर्मियों पर पति को घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया हुआ है। इसी मामले को लेकर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सचिव शकील अहमद सिद्दीकी ने सहारनपुर एसएसपी को पत्र भेजकर सर्किल के सीओ सहित मामले से जुडे़ सभी पुलिसकर्मियों को दस जनवरी को आयोग के समक्ष उपस्थित होने को निर्देशित किया है। बता दें कि उक्त प्रकरण की जांच मुजफ्फरनगर एसपी सिटी और सहारनपुर क्राइम ब्रांच भी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here