देवघर एयरपोर्ट मामला: सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों पर केस दर्ज

रांची. झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, उनके दोनों पुत्र कनिष्ककांत दुबे और महिकान्त दुबे, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ देवघर के कुंडा थाने में मामला दर्ज किया गया है. इनके अलावा देवघर एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढींगरा पर भी मामला दर्ज किया गया है. इनसभी पर देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध लगाने का आरोप है. साथ ही जबरन एयरपोर्ट के ATC बिल्डिंग में घुसने का भी आरोप है. एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात डीएसपी रैंक के अफसर ने इस सिलसिले में लिखित शिकायत दी है.

शिकायत में सांसद मनोज तिवारी समेत चाटर्ड प्लेन के पायलट पर दवाब बनाकर जबरन ATC क्लियरेंस लेने का आरोप लगाया गया है. निशिकांत दुबे और उनके दोनों बेटे के नाम भी शिकायत में दर्ज है. सांसद मनोज तिवारी, निशिकांत दुबे, एयरपोर्ट के डायरेक्टर, पायलट समेत तीन समर्थकों पर जबरन ATC बिल्डिंग में घुसने का आरोप लगाया गया है.

बता दें कि दुमकाकांड में मृतका के परिवार से मिलने चार्टर्ड प्लेन से मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा और निशिकांत दुबे दिल्ली से देवघर पहुंचे थे. देवघर एयरपोर्ट से शाम 6 बजे तक ही उड़ान की इजाजत है. सांसद पर जबरन शाम 5 बजकर 30 मिनट पर क्लियरेंस लेने का आरोप लगाया गया है. एयरपोर्ट की सुरक्षा का हवाला देते हुए अधिकारी ने बीजेपी सांसदों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

बीते बुधवार को बीजेपी की ओर से सांसद मनोज तिवारी, सांसद निशिकांत दुबे और कपिल मिश्रा दुमका पहुंचे थे. इस दौरान तीनों दुमकाकांड के पीड़िता के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की. परिजनों को बीजेपी डेलीगेशन के द्वारा 28 लाख की सहायता राशि मुहैया कराई गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here