देवरिया: मौसी के घर जा रहे मजदूर की सड़क हादसे में मौत, मचा हड़कंप

अपने मामा के घर से सोमवार रात मौसी के घर जाने के लिए पैदल निकले एक मजदूर की महुआडीह के रामपुर बनहर गांव के पास मार्ग दुघर्टना में मौत हो गई। मंगलवार की सुबह टहलने निकले लोगों ने उसका शव सड़क किनारे पड़ा देख कर शोर मचाया। इस बात की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करा कर आवश्यक कार्रवाई की।

रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अमौनी गांव के दिनेश यादव (35), मजदूरी का काम करते थे। इन दिनों वह महुआडीह थानाक्षेत्र के पिपरहियां गांव में अपने मामा के घर आए थे। वहां से सोमवार की रात को वह पैदल ही पास के गांव बरारी द्वितीय में अपने मौसी के घर जाने के लिए निकले।

अभी वह रामपुर बनहर गांव के पास नहर के किनारे वाली सड़क पर पहुंचे थे कि किसी वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन चालक मौका पाकर वाहन लेकर फरार हो गया। सड़क सुनसान होने की वजह से रात को किसी ने ध्यान नहीं दिया।

दिनेश की मौके पर ही तड़प कर मौत हो गई। मंगलवार की सुबह उधर टहलने निकले स्थानीय लोगों ने सड़क के किनारे पड़े शव को देखकर शोर मचाया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक रिश्तेदार भी आ गए। पुलिस ने शव का शिनाख्त कराकर आवश्यक कार्रवाई की। दिनेश के मौत की जानकारी होते ही घर में चीख – पुकार मच गई। माता चंपा देवी और छोटे भाई रमेश यादव का रो – रोकर बुरा हाल रहा।

इंस्पेक्टर गिरीश चंद राय ने बताया कि मृतक दिनेश यादव अपने मामा के घर पिपरहिया आया था। सोमवार की रात को पास के गांव में अपने मौसी के घर जा रहा था। रास्ते में रामपुर बनहर गांव के पास सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here