डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले: विदेश में बयान देकर देश की छवि खराब कर रहे राहुल

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि विदेश में जाकर बयान देकर राहुल गांधी भारत की छवि को चोट पहुंचा रहे हैं। ये दुखद है। हिंदुस्तान के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। हिंदुस्तान में रहकर भारत को मजबूत करने की बजाय वो इस तरह के कृत्यों को करते रहते हैं, जिसे जनता ने कभी स्वीकार नहीं किया है। ये बातें उपमुख्यमंत्री ने दीनदयाल सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं।

डिप्टी सीएम ने सपा प्रमुख द्वारा भाजपा की सरकार में भाजपा सांसद द्वारा पुलिस को पीटने के बयान पर पलटवार किया। बृजेश पाठक ने कहा कि सपा क्या करती रही है, ये पूरे प्रदेश की जनता जानती है। अखिलेश यादव अपने गिरेबां में झांककर नहीं देखेंगे। भाजपा पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ रही है। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। कहा कि केंद्र सरकार के नौ साल में देश और प्रदेश में बदलाव देखने को मिला है। हर गरीब को पक्का मकान और शौचालय मिला है।

जल जीवन मिशन के तहत नल और सौभाग्य योजना के तहत निशुल्क विद्युत कनेक्शन मिले हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पांच लाख रुपये के निशुल्क इलाज की सुविधा दी है। किसानों को किसान सम्मान निधि मिली है। गरीब आदमी के जीवन स्तर में बदलाव लाने में मोदी सरकार सफल हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here