डीजीसीए ने विस्तारा के प्रशिक्षण प्रमुख को निलंबित किया

देश के विमानन नियामक डीजीसीए ने बोइंग 787 पायलटों के लिए एयरलाइन की प्रशिक्षण प्रक्रिया में कमियों का पता लगाने के बाद विस्तारा के प्रशिक्षण प्रमुख विक्रम मोहन दयाल को निलंबित कर दिया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस कार्रवाई से पहले एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस मामले में विमानन नियामक की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कुछ पायलटों के प्रशिक्षण में कथित खामियों की जांच की थी। इस कन्वर्जन ट्रेनिंग के बाद पतली बॉडी वाले विमानों के पायलट चौड़ी बॉडी वाले विमान भी उड़ा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार डीजीसीए को इस प्रशिक्षण में खामियां मिली और जांच के बाद नियामक ने एयरलाइन के प्रशिक्षण प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया।

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि नियामक ने यह कदम तब उठाया जब पाया गया कि विस्तारा की ओर से एयरबस ए320 पायलटों को बोइंग 787 विमान उड़ाने का प्रशक्षिण देने के दौरान जीरो फ्लाइट टाइम ट्रेनिंग (जेडएफटीटी) से जुड़े नियमों का पालन नहीं किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here