धीरेंद्र शास्त्री ने इंदौर में लगाया दरबार, युवक उनसे बोला धर्म विरोधियों की ठठरी बांध दो

बुधवार को इंदौर में बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार सजा। जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। दरबार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 20 से ज्यादा लोगों की पर्चियां खोली और उनके उपाय भी बताए। मंच पर आए एक युवक ने उनसे कहा कि-मुझे आप सपने में आते है। मैने वाट्सअप पर आपका स्टेटस लगा रखा है तो मेरे साथ काम करने वाले लोग मेरा मजाक उड़ाते है। बाबा उन धर्म विरोधी लोगों की आप ठठरी बांध दो। इसके बाद युवक ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए।

इंदौर के कनकेश्वरी ग्राउंड पर बागेश्वर सरकार सात दिवसीय भागवत कथा सुना रहे है, लेकिन गुरुवार को उन्होंने दिव्य दरबार लगाया। उसका समय तो दोपहर 12 बजे था,लेकिन लोग सुबह 9 बजे से ही पांडाल में आने लगे थे। 12 बजे तक तीनों पांडाल खचाखच भर गए। लोग पांडाल के बाहर भी खड़े थे।

बाबा दोपहर 2 बजे मंच पर पहुंचे। कुछ लोग पानी के टैंकर पर भी चढ़े हुए थे। बाबा ने उनका टैंकर से नीचे उतरने के लिए कहा। बाबा ने एक महिला को बुलाया अौर कहा कि तुम्हारे पति का दिमाग डिस्टर्ब है,क्योकि दूसरी महिला के चक्कर में पड़ा हुआ है। तुम्हारे मकान का मामला भी फंसा हुआ है।

2025 तक सब ठीक हो जाएगा। पैरों से चलने से परेशान एक महिला को उन्होंने भभूती लगाने का उपाय बताया। एक युवती बाबा के लिए मेंहदी से बनी पेंटिंग लेकर आई थी।

कुछ लोगों ने मन्नत के नारियल पांडाल की रैलिंग पर बांधे। बागेश्वर सरकार ने उस पेंटिंग को भी स्वीकारा। दिव्य दरबार शाम पांच बजे तक जारी रहा। उसके बाद डेढ़ घंटे कथा हुई। दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए लोग आसपास के शहरों से भी आए थे। इस कारण सुखलिया ग्राम, आईटीआई मार्ग,चंद्रगुप्त मोर्य प्रतिमा चौराहा पर यातायात भी बाधित होता रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here