पीएम की अमेरिका यात्रा पर दिग्विजय का कटाक्ष- मणिपुर जल रहा है, मोदी ‘वैश्विक दर्शन’ पर हैं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त राज्य अमेरिका की राजकीय यात्रा और उस समय योग करने को लेकर उन पर कटाक्ष किया, जब मणिपुर पिछले डेढ़ महीने से हिंसक जातीय झड़पों से दहल रहा है। ट्विटर पर दिग्विजय सिंह ने मणिपुर हिंसा की पृष्ठभूमि में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करने और चीन द्वारा पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी और 2008 के मुंबई हमलों के आरोपी साजिद मीर को ब्लैकलिस्ट करने के प्रस्ताव को रोकने संबंधी मुद्दों के लिए पीएम मोदी की आलोचना की है। 

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए लिखा कि जब मणिपुर जल रहा था तो हमारे प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र में योग कर रहे थे। जब चीन साजिद मीर को ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित करने में रोक लगा रहा था, तब नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र में योग कर रहे थे। क्या यह आपको उस समय नीरो के वादन की याद नहीं दिलाता जब रोम जल रहा था? क्या मोदी शासन नीरो शासन के समान नहीं है?

कांग्रेस मणिपुर में हिंसा पर उनकी ‘चुप्पी’ और ऐसे समय में संयुक्त राज्य अमेरिका की उनकी यात्रा को लेकर पीएम मोदी पर हमला कर रही है, जब संघर्षग्रस्त राज्य में असहज शांति बनी हुई है। जातीय संघर्ष में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले बुधवार को पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया। इस कार्यक्रम में ‘योग सत्र में सबसे अधिक राष्ट्रीयताओं’ के लिए एक नया गिनीज विश्व रिकॉर्ड शीर्षक बनाया गया, जिसमें 180 से अधिक देशों के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here