पंजाब के फिरोजपुर में जमीन को लेकर हुआ विवाद,गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत

थाना आरिफके के अंतर्गत गांव सदू शाह वाला में ठेके पर ली गई पंचायती जमीन (पांच एकड़) के विवाद में दो गुटों में झड़प हो गई। इस दौरान गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई। जांच अधिकारी गुरविंदर सिंह ने बताया कि निंदर कौर के बयान पर आरोपी विरसा सिंह, रणजीत सिंह (पिता-पुत्र), इंद्रजीत सिंह, जरनैल सिंह (पिता-पुत्र) व संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। निंदर कौर निवासी गांव सदू शाह वाला ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पांच एकड़ जमीन पंचायत से ठेके पर ली थी। इसी गांव के आरोपी विरसा सिंह ने निंदर कौर को फोन कर मामला सुलझाने के लिए दाना मंडी बुलाया। 

निंदर अपने पति शमशेर सिंह (57) व देवर भूपिंदर सिंह के साथ वहां पहुंचीं। दोनों गुटों में जमीन को लेकर बहस हो रही थी। शोर सुनकर पंचायत के सदस्य और गांव के अन्य लोग वहां पहुंच गए। पंचायत के एक सदस्य ने विरसा सिंह को समझाने की कोशिश की तो उसने कार से बंदूक निकाल कर गोली चला दी। इसके बाद आरोपी रणजीत सिंह ने गोली चला दी, जो शमशेर सिंह के पांव पर लगी। इसी दौरान आरोपी इंद्रजीत सिंह ने भी अपनी बंदूक से फायर कर दिए। इसके अलावा आरोपी जरनैल सिंह ने दो गोलियां चलाईं जो किसी को नहीं लगी। शमशेर सिंह को स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here