दूर हुए चाचा-भतीजे के गिले-शिकवे! शिवपाल ने कहा – मैं अखिलेश को मानता हूं अपना नेता

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी रणनीति के हिसाब से काम करना शुरू कर दिया है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) भी छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन कर रही है. इसी क्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव के साथ गठबंधन करके सभी को चौंका दिया था. वहीं, अब शिवपाल यादव ने भी सभी गिले-शिकवे मिटाकर साफ कर दिया है कि सपा में अब अखिलेश ही नए नेता जी हैं.

एक निजी चैनल से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि वह सपा में अखिलेश यादव को अपना नेता मानते हैं. उनका नेतृत्व अच्छा है. प्रदेश की जनता सपा को जिताएगी और अखिलेश यादव फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा कि हमने पुरानी बातों को पीछे छोड़ दिया है. अखिलेश को हम अब सलाह देंगे, बाकी फैसला उन्हीं पर रहेगा.

‘जीतने वालों को मिलना चाहिए टिकट’

शिवपाल यादव ने कहा, सीटों को लेकर बातचीत नहीं हुई है. लेकिन हमने कहा है कि जीतने वालों को टिकट मिलना चाहिए. चुनावों के ऐलान के बाद सीटों की संख्या तय होगी. उन्होंने कहा कि 40 साल मैंने सपा के लिए काम किया. नेताजी के बाद मैं अध्यक्ष भी रहा. सपा का हर नेता हमारा है.

PM मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची सपा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली की. इस रैली को लेकर सपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की है. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि पीएम मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मशीनरी और धन का इस्तेमाल किया जा रहा है. पत्र में लिखा गया “पीएम मोदी की आज प्रयागराज में हुई जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम की सैकड़ों बसों और संभागीय परिवहन अधिकारियों की मदद से बड़ी संख्या में निजी बसों से लोगों को सभा स्थल तक पहुंचाया गया, जो कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग है.”

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने मांग कि है कि चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रदेश की बीजेपी सरकार को सरकारी मशीनरी और धन के इस्तेमाल पर रोक लगाने का सख्त निर्देश दे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here