घरेलू कंपनी Pebble ने भारत में पोर्टेबल वायरलेस पार्टी स्पीकर पेबल थंडर को लॉन्च किया

घरेलू कंपनी Pebble ने भारत में अपने वायरलेस पार्टी स्पीकर पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए पोर्टेबल वायरलेस पार्टी स्पीकर पेबल थंडर को लॉन्च किया है। Pebble Thunder स्पीकर को खासतौर पर पार्टी के शौकीनों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। 

Pebble Thunder के साथ 50W की TWS कनेक्टिविटी मिलती है जिससे एक अन्य स्पीकर को भी कनेक्ट कर सकते हैं। Pebble Thunder को ब्लैक और ग्रे दो कलर में तमाम रिटेल स्टोर और अमेजन के अलावा फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है।

Pebble Thunder ब्लूटूथ v5.0, ऑक्स व एसडी कार्ड के साथ-साथ यूएसबी सपोर्ट सहित कई प्लेइंग विकल्पों के साथ आता है। पेबल थंडर पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर को 4,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, हालांकि अमेजन पर इसे 7,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस स्पीकर में इन में इनबिल्ट बैटरी है जिसे लेकर 5 घंटों के बैकअप का दावा किया गया है।

नए स्पीकर की लॉन्चिंग पर पेबल के सह-संस्थापक कोमल अग्रवाल ने कहा, “पेबल थंडर के साथ हमने एक फीचर-पैक पोर्टेबल पार्टी स्पीकर विकसित किया है। दोहरे बास रेडिएटर और बड़े 76 मिमी दोहरे ड्राइवर स्पष्ट ध्वनि आउटपुट के साथ एक संतुलित बास प्रदान करते हैं। स्पीकर पार्टी को बरकरार रखने के लिए मल्टी-कलर सेंस लाइट्स को भी स्पोर्ट करता है और बड़ी बैटरी यह सुनिश्चित करती है कि यह कम से कम 5 घंटे का भारी उपयोग करे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here