22.28 करोड़ से बनेगा भोपा रोड से जानसठ रोड तक का नाला

मुजफ्फ़रनगर। भोपा रोड से जानसठ रोड तक नाला निर्माण कार्य का केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान और कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने संयुक्त रुप से शिलान्यास किया। इस नाले पर 22 करोड़ 28 लाख की लागत आएगी।

शहर के विश्वकर्मा चौक पर नाला निर्माण का शिलान्यास किया गया। जलनिगम की ओर से राज्य सेक्टर कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद के नगरीय क्षेत्र भोपा रोड निकट शमशान घाट से कूकड़ा रोड होते हुए जानसठ रोड तक नाला निर्माण का कार्य होगा। क्षेत्र के लोग इस नाले को बनाए जाने की मांग की जा रही थी। जनता की परेशानी को देखते हुए मंत्री कपिल देव इस कार्य के लिए लम्बे समय से प्रयासरत थे। उन्होंने कई बार शासन को पत्र भेजे। कपिल देव ने बताया कि भाजपा सरकार में चौमुखी विकास हो रहा है जल्द ही उक्त नाला निर्माण की समस्या का समाधान हो जाएगा।

इस अवसर पर सभासद विपुल भटनागर, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, प्रेमी छाबड़ा, विकास गुप्ता, प्रियांशु जैन, नरेश मित्तल, पूर्व सभासद विवेक गर्ग, गौरव पिन्ना, मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर, हरेन्द्र पाल, महामंत्री पवन छाबड़ा, डॉ अशोक, योगेश कुमार, दिनेश पुंडीर, तरुण पाल, हरेन्द्र शर्मा, प्रियांक गुप्ता, भूपेन्द्र प्रजापति,विशाल खोकर, दिनेश खोकर, दिनेश पाल, अमित कुमार, अधिशासी अभियंता अबू जैद आदि मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here