पाकिस्तान से आया ड्रोन, बीएसएफ के जवानों ने की राउंड फायरिंग

अमृतसर : अजनाला थाना अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा के बीओपी शाहपुर के आस-पास पर ड्रोन देखे गएय इसके बाद बीएसएफ की 73वीं बटालियन के जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए करीब 11 राउंड फायरिंग की, जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया.

इस देखते हुए बीएसएफ के जवान और सुरक्षा एजेंसियां लगातार उस जगह की तलाशी ले रहीं हैं. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं पाकिस्तान की तरफ से आ रहे ड्रोन की मदद से भारत में कोई संद्गिध वस्तु की खेप तो नहीं गिराई गई.


आपको बता दें कि भारतीय सीमा से लगे पाकिस्तानी हिस्से से ड्रोन देखे जाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. इन ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियारों की तस्करी भारत में की जा रही है. भारतीय सेना लगातार इन तस्करों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here