चेन्नई में पुल निर्माण के चलते,बिहार रेलवे की कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन हुआ

रेलवे के चेन्नई सेंट्रल-बेसिन ब्रिज जं. के मध्य स्थित पुल संख्या 9 आर के पुनर्निर्माण कार्य के कारण 1 से 25 अप्रैल तक कुछ ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है। यह बदलाव पूर्वोत्तर रेलवे से चलने वाली ट्रेनों में होगा। छपरा से होकर चलने वाली कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन हुआ है। इसकी जानकरी जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने दी। निर्धारित अवधि के बाद सभी ट्रेनें पुनः अपने मार्ग और समय से संचालित होने लगेंगी।

इन ट्रेनों का हुआ है मार्ग परिवर्तन

  • गोरखपुर से 31 मार्च, 02, 06, 07, 09, 13, 14, 16, 20 एवं 23 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस पेरम्बूर स्टेशन होकर चलाई जाएगी और यह गाड़ी चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
  • कोच्चुवेली से 02 एवं 04 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस चेन्नई बीच स्टेशन होकर चलाई जाएगी। यह गाड़ी चेन्नई सेंट्रल स्टेशन नहीं रुकेगी और इस गाड़ी का पेरम्बूर एवं चेन्नई बीच स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा।
  • बरौनी से 04, 11 एवं 18 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस पेरम्बूर स्टेशन होकर चलाई जाएगी और यह गाड़ी चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
  • कोच्चुवेली से 05, 09, 11, 12, 16, 18, 19, 23 एवं 25 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस पेरम्बूर स्टेशन होकर चलाई जायेगी तथा यह गाड़ी चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
  • एर्णाकुलम से 14 एवं 21 अप्रैल, 2023 को प्रस्थान करने वाली 12522 एर्णाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस पेरम्बूर स्टेशन होकर चलाई जाएगी और यह गाड़ी चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here