कोरोना संकट के चलते सुप्रीम कोर्ट में समय से पहले होंगी गर्मियों की छुट्टियां

उच्चतम न्यायालय ने कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के मद्देनजर शनिवार को गर्मी की छुट्टियों के कार्यक्रम में फेरबदल किया। अब उच्चतम न्यायालय में 14 मई के बजाय 10 मई से ही गर्मी की छुट्टियां होंगी।

प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण ने कोविड-19 के मामलों हो रही चिंताजनक वृद्धि की वजह से वकीलों के संगठनों द्वारा दिए गए सुझाव पर विचार करने के बाद उच्चतम न्यायालय की ग्रीष्म कालीन अवकाश को पुन:निर्धारित करने का फैसला किया।

प्रधान न्यायाधीश ने 26 अप्रैल को वकीलों के संगठन के अनुरोध पर संज्ञान लिया जिसमें उन्होंने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर गर्मी की छुट्टियां पहले घोषित करने का अनुरोध किया था। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले को विचार के लिए पूर्ण पीठ के समक्ष रखने का फैसला किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here