दिल्ली में येलो अलर्ट के चलते कई लोगो को कोरोना नियमों के उल्लंघन के दोषी पाया गया

कोरोना नियमों के उल्लंघन के मामले में नए साल के पहले दिन दिल्ली वालों ने एक करोड़ रुपये का जुर्माना दिया है। साथ ही 66 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। 4800 से अधिक लोगों ने मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना दिया है।  

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में येलो अलर्ट लागू है। इस बीच कई सारे लोग कोरोना नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए। इसके चलते 1 जनवरी 2022 को एक करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया और 66 एफआईआर दर्ज की गई। 

राजधानी में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कुल 4,997 मामले देखे गए। जिसमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना और सार्वजनिक स्थानों पर थूकना शामिल रहे। 

एक्शन मोड में ट्रैफिक पुलिस
वहीं, कोविड के बढ़ते मामलों के चलते इस बार नए साल का जश्न लोग नहीं मना सके। लेकिन नाइट कर्फ्यू से पूर्व लोगों ने जमकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया। ट्रैफिक पुलिस भी एक्शन मोड में दिखाई दी। शुक्रवार को नववर्ष की पूर्व संध्या पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 657 लोगों के ट्रैफिक पुलिस ने चालान किए। इनमें बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 370 लोगों के चालान किए गए। दूसरी ओर कोविड नियमों को लेकर भी पुलिस की सख्ती दिखी। पुलिस ने कोविड नियम तोड़ने वाले 870 लोगों के चालान किए और 294 लोगों के चालान किए। 

नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस ने किए व्यापक इंतजाम
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए थे। जगह-जगह पिकेट लगाकर वाहन चालकों की जांच की गई। इसके अलावा हुड़दंग करने वालों से निपटने के लिए लोकल पुलिस को अलर्ट किया गया था। इसी कड़ी में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार शाम को कुल 657 वाहन चालकों के चालान किए। इनमें शराब पीकर वाहन चालाने के 36, खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने के 103, बिना हेलमेट के 370, दोपहिया पर तीन लोगों के चलने के 48 व अन्यों के 100 चालान किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here