दशहरा: गोरखपुर शहर की निगरानी को लगाए गए 40 सीसी टीवी कैमरे

गोरखपुर में दुर्गा पूजा और फिर विसर्जन को सकुशल संपन्न कराने के लिए संवेदनशील जगहों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए गए है। जुलूस मार्ग और अन्य स्थानों पर 40 नए सीसी टीवी कैमरे लगाए गए है जिससे पल-पल पर नजर रखा जाएगा। बृहस्पतिवार को डीएम विजय किरन आनंद और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने जुलूस मार्ग और अन्य जगहों का निरीक्षण कर चौंकसी बरतने का निर्देश जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक, सभी जुलूसों को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए इंटरग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए थाना कोतवाली एवं थाना गोरखनाथ के महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों की मानेटरिंग को 40 सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया तथा सभी विभाग के अधिकारी राउंड द क्लॉक उपलब्ध रहेंगे। वायरलेस कंट्रोल रूप स्थापित कर जुलूसो को सकुशल संपंन्न कराया जाएगा।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि दुर्गापूजा एवं त्यौहारों के मद्देनजर मेले में लगने वाली भीड़ को नियंत्रित एवं सुचारू रूप से चलने के लिए यातायात कंट्रोल रूम से आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए एवं ट्रैफिक डायवर्जन किया गया। इसी क्रम में शहर के प्रमुख स्थानो पर त्यौहारों के चलते सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पीआरवी के रूट चार्ट का डायवर्जन किया गया है।

जनपद के थानों को निर्देशित किया गया कि वीपीओ अपनी अपनी बीट में एक चेक लिस्ट तैयार कर सभी दुर्गा प्रतिमा एवं बीट क्षेत्र में लगी रामलीला कार्यक्रमों का भ्रमण कर सकुशल सम्पन्न कराए। एलआईयू स्टाफ़ को भी प्रमुख स्थानों पर मौजूद रहकर संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए बताया गया हे।

डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल स्क्वॉड भी भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर चेकिंग करेंगे । अपने अपने क्षेत्र में सभी एडिशनल एस.पी. नोडल अधिकारी बनाए गए है जिनके निर्देशन में सभी जुलूस सम्पन्न होंगे। मूर्ति विसर्जन के लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए है जहां सीसीटीवी कैमरा और रोशनी की व्यवस्था की गई है। विसर्जन स्थल पर गोताखोर और एंब़ुलेंस भी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here