नेपाल में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 तीव्रता दर्ज

नेपाल के नुवाकोट जिले में शनिवार को सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेपाल के नुवाकोट जिले में आज सुबह 5 बजकर 26 मिनट पर भूकंप के झटके लगे। नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर के मुताबिक, नुवाकोट जिले के बेलकोटगडी के आसपास 5:26 पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि भूकंप में किसी भी तरह से नुकसान की कोई खबर नहीं है।

नेपाल में बीती रविवार 31 जुलाई की सुबह भी 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था। नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर के मुताबिक, भूकंप काठमांडू नेपाल के 147 किमी ईएसई में सुबह 8.13 बजे खोतांग जिले के मार्टिम बिरता के आसपास हुआ। पूर्वी नेपाल में भी 10 किलोमीटर पर भूकंप के केंद्र की गहराई की निगरानी की गई थी, जो 27.14 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 86.67 डिग्री पूर्वी देशांतर पर निर्धारित की गई थी। हालांकि उसमें भी कोई नुकसान या हताहत होने की खबर नहीं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here