कोरोना में बाहर खाना और खरीदारी करना हवाई यात्रा से ज्यादा खतरनाक

कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। दुनिया भर में अब तक 4.54 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 11.87 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

ज्यादातर देशों में कोरोना प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन में ढील दी जा रही है, तो वहीं यूरोपीय देशों में कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए दोबारा लॉकडाउन लगाया जा रहा है।

भारत की बात करें, तो यहां अब तक कोरोना वायरस से 80.89 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और एक लाख 21 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। देश में लागू लॉकडाउन में भी धीरे-धीरे ढील दी जा रही है। रेस्तरां और बाजार समेत अधिकांश चीजें दोबारा खुलने लगी हैं, ऐसे में अगर आप रेस्तरां जाकर खाना खा रहे हैं और बाजार जाकर शॉपिंग कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। हाल ही में एक अध्ययन में चेतावनी दी गई है कि कोरोना के दौर में रेस्तरां में जाकर खाना खाना और बाहर जाकर खरीदारी करना हवाई यात्रा करने से भी अधिक खतरनाक है। 

हार्वर्ड टीएच चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के वैज्ञानिकों ने ‘एविएशन पब्लिक हेल्थ इनिशिएटिव’ नाम से इस हफ्ते एक अध्ययन प्रकाशित किया है। इसमें दावा किया है कि अगर विमान यात्रियों को कोरोना बचाव उपायों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, तो उनमें कोविड-19 के प्रसार और उसकी दर में काफी कमी आ सकती है। 


ऐसे खतरा कम करें 

अध्ययन में कहा गया कि हवाई यात्रा के दौरान संक्रमण को रोकने के लिए जारी दिशा-निर्देश जैसे – साबुन से बार-बार हाथ धोना, हर वक्त मास्क पहन कर रखना, विमान और हवाई अड्डे में सामाजिक दूरी की उचित व्यवस्था और नियमित सैनिटाइज करना आदि का पालन किया जाए, तो संक्रमण के प्रसार का खतरा काफी कम हो जाता है। जबकि हवाई यात्रा से ज्यादा खतरा रेस्तरां में खाना खाना और बाजार जाकर सामान खरीदने में है। 

जागरुकता से लड़ें कोरोना के खिलाफ जंग 
अध्ययन में कहा गया कि कोरोना काल में जागरुकता से ही संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। इसके खतरे को कम किया जा सकता है। अध्ययन में लोगों से अति आवश्यक न होने तक घर में रहने की अपील की गई है। साथ ही हवाई यात्रा करने वाले लोगों से कहा गया है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा उपायों का पालन करना बहुत ही जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here