केजरीवाल को चौथा समन जारी कर सकता है ईडी, सीएम की गिरफ्तारी पर आप और भाजपा में वार-पलटवार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस पत्र की समीक्षा कर रहा है, जिसमें उन्होंने एजेंसी के समक्ष पेश होने से इन्कार कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि कथित शराब नीति घोटाले के संबंध में पेश होने के लिए उन्हें चौथा समन भेजा जा सकता है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने एक दिन पहले ईडी के समक्ष पेश होने से इन्कार करते हुए कहा था कि एजेंसी का दृष्टिकोण कानून, समानता या न्याय की कसौटी पर खरा नहीं उतरता है। सूत्रों ने कहा कि समन को अवैध बताने के उनके आरोपों को खारिज करते हुए एजेंसी नया समन भेज सकती है।  

गिरफ्तार कर चुनाव प्रचार से रोकना चाहती है भाजपा
आबकारी मामले में ईडी के समन पर मचे सियासी घमासान के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद मोर्चा संभाला है। मुख्यमंत्री का दावा है कि इसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ। ईडी को अभी तक सुबूत नहीं मिले हैं, जबकि पिछले दो साल से शराब घोटाले की चर्चा हो रही है और जांच एजेंसी कई रेड मार चुकी है। 

केजरीवाल का आरोप है कि फर्जी मामले में जांच एजेंसी ने आप के कई नेताओं को जेल में डाल रखा है। अब भाजपा पूछताछ के बहाने उनको भी गिरफ्तार कराना चाहती है। उसका मकसद आप के लोकसभा चुनाव प्रचार को रोकना है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी संपत्ति ईमानदारी है। झूठे आरोप व फर्जी समन भेजकर ईमानदारी पर चोट की जा रही है। 

ईडी के समन को गैर-कानूनी बताते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने ईडी से कुछ सवाल पूछे हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसका सीधा मतलब है कि जांच एजेंसी के पास शराब घोटाले का कोई पुख्ता सुबूत नहीं है। एजेंसी का समन गैर-कानूनी है। मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या उनको गैर-कानूनी समन का पालन करना चाहिए, अगर कानूनी रूप से सही समन आएगा, तो वह पूरा सहयोग करेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और जांच एजेंसी का मकसद मामले में कोई जांच करना नहीं है, बल्कि वह पूछताछ के बहाने उनको गिरफ्तार करना चाहती है। इससे आप का लोकसभा चुनाव प्रचार रोका जा सकेगा, तभी चुनाव से पहले उनको समन भेजा है, जबकि इस जांच को चलते हुए दो साल हो चुके हैं। सीबीआई ने उनको आठ महीने पहले बुलाया था और वह सीबीआई में गए थे और उनके सारे जवाब भी दिए थे।

कहा- जो नेता भाजपा में नहीं जाता, वह जेल जाता है
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा आज भ्रष्टाचारियों को नहीं पकड़ रही है, बल्कि ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर दूसरी पार्टियों के नेताओं को तोड़कर भाजपा में शामिल करवा रही है। कई मामलों में ईडी या सीबीआई की जांच का सामना करने व गंभीर आरोप लगे नेताओं के भाजपा में शामिल होते ही उनके सारे मामले बंद कर दिए गए या ठंडे बस्ते में डाल दिए गए हैं। जो नेता भाजपा में नहीं जाता है, वह जेल जाता है। मनीष सिसोदिया, संजय सिंह  इसलिए जेल में नहीं हैं कि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है, बल्कि वह भाजपा में शामिल होने से इन्कार करने के कारण जेल में बंद हैं। 

भ्रष्टाचार का दूसरा नाम है आप व केजरीवाल : अनुराग
 केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि ईमानदारी के चैंपियन होने का दावा करके सत्ता में आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी अब भ्रष्टाचार का दूसरा नाम बन चुके हैं। 

ठाकुर की यह टिप्पणी केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिकों में नकली दवाओं की आपूर्ति के मामलों की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद आई है। यह सिफारिश दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से की गई है। ईडी की ओर से जारी समन को नजरअंदाज करने के बाद भाजपा ने केजरीवाल पर हमले तेज कर दिए हैं। ईडी ने उन्हें आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था।

ठाकुर ने कहा, दिल्ली सरकार में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। उनकी ओर से ईमानदारी का प्रमाण पत्र पाए हुए उपमुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद सलाखों के पीछे हैं। उन्हें अदालतों से जमानत नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा, पहले नकली दवा घोटाला सामने आया और अब फर्जी टेस्टिंग घोटाला सामने आ रहा है। उन्होंने लोगों के जीवन पर सीधा हमला किया है। यह पूरी की पूरी सरकार फर्जी है। ठाकुर ने केजरीवाल अराजकता और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और सांविधानिक संस्थाओं पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल क्या अब जांच की क्रिया भी तय करेंगे, क्या वह तय करेंगे कि ईडी का समन कैसा होना चाहिए। सचदेवा के मुताबिक, यह समन भाजपा ने नहीं भेजा है, यह उनके भ्रष्टाचार का नतीजा है। इसमें केजरीवाल का जेल जाना तय है। सचदेवा ने कहा कि नवंबर 2023 से अब तक केजरीवाल को ईडी ने तीन बार समन भेजा है, लेकिन तीनों बार वह बहाने बनाकर बचते रहे हैं। जांच से कब तक बचेंगे, उन्हें इस जांच के लिए ईडी के सामने आना ही पड़ेगा।

केजरीवाल ने दवा-दारू दोनों में घोटाले किए : सुधांशु 
ईडी के समक्ष केजरीवाल के पेश नहीं होने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इसका सीधा अर्थ है शराब घोटाले में उनकी संलिप्तता है। कट्टर ईमानदारी के स्वघोषित भारत रत्न विभूषित केजरीवाल ने दवा एवं दारू दोनों में ही घोटाले कर दिखाए। अभी तक केवल शराब घोटाला था, अब मोहल्ला क्लिनिक घोटाला भी सामने आ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपश्यना ध्यान से लेकर चुनाव प्रचार तक के सभी नाटकों के बीच उपराज्यपाल की ओर से सीबीआई जांच की सिफारिश करने से एक ईमानदार (नेता) का चरित्र पूरी तरह बर्बाद हो गया है। 

गुजरात दौरे पर जाएंगे अरविंद केजरीवाल
दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के मामले में ईडी की कार्रवाई पर सस्पेंस और राजधानी में मचे सियासी घमासान के बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर जा रहे हैं। वह लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए छह, सात और आठ जनवरी को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। वहां वह कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसभा को संबोधित करेंगे। 

आप के अनुसार, अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे के दौरान पार्टी विधायक चैतर बसावा से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा उनके परिवार से भी मिलने कार्यक्रम है। चैतर वसावा वनकर्मियों को धमकाने के मामले में जेल में बंद हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here