ईडी के हैदराबाद-बेंगलुरु समेत 40 ठिकानों पर छापे

दिल्ली में शराब घोटोला मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने 6 राज्यों में 40 ठिकानों पर छापे मारे हैं. बेंगलुरु (Bengaluru), हैदराबाद, नेल्लोर, चेन्नई (ED Searches in Chennai) समेत कुल 40 से ज्यादा लोकेशन पर छापेमारी की जा रही है. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और यूपी में भी तलाशी चल रही है.

बताया जा रहा है कि ईडी ने दिल्ली की नई एक्साइज पॉलिसी में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले की जांच को लेकर करीब 40 ठिकानों पर छापेमारे की है.

ED ने पहले भी की थी छापेमारी

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति (Delhi Govt) मामले में 6 सितंबर को भी कई स्थानों पर छापेमारी की. दिल्ली (Delhi), उत्तर प्रदेश, पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), तेलंगाना (Telangana) और महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्यों में 30 ठिकानों पर ईडी (ED) ने छापेमारी की थी.

बीजेपी ने लगाए थे AAP पर भ्रष्टाचार के आरोप

बता दें कि दिल्ली शराब नीति को लेकर बीजेपी ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इस मामले में सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर छापा मारा था. छापेमारी के बाद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा था कि छापेमारी में कुछ नहीं मिला. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया था. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं. वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी सिसोदिया का बचाव करते हुए बीजेपी पर हमला बोला था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here