ED ने शिवसेना सांसद भावना पाटिल के घर और दफ्तर पर मारा छापा, करोड़ों की हेराफेरी का आरोप

महाराष्ट्र में कई बड़े नेता इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर हैं, जहां अब शिवसेना सांसद भावना गवली पाटिल पर शिकंजा कसा गया है। सोमवार को ईडी की टीम ने उनके घर और दफ्तर पर छापेमारी की। एजेंसी को शक है कि सांसद ने करोड़ों की हेरफेर की है, जिस वजह से उसके सबूत खोजे जा रहे हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के मामले में भी कई जगहों पर छापेमारी की गई है।

जानकारी के मुताबिक 72 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े मामले की जांच ईडी कर रही थी। इसी के तहत यवतमाल से शिवसेना सांसद भावना पाटिल के घर और दफ्तर समेत 6 से 7 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। अभी तक ईडी को क्या सबूत मिले, इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। ईडी अधिकारियों के मुताबिक अभी उनकी टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है। भावना महाराष्ट्र की कद्दावर नेता हैं। वो 1999 में पहली बार सांसद चुनी गई थीं, तब से लेकर आज तक वो लगातार लोकसभा का चुनाव जीतती आ रही हैं।

वहीं एंटीलिया केस सामने आने के बाद महाराष्ट्र के तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख के ऊपर वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा था। उस मामले में भी सोमवार को मुंबई के तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इस मामले में महाराष्ट्र के दूसरे मंत्री अनिल पराब और देशमुख को रविवार को ईडी ने समन भेज दिया था। उनसे मंगलवार को पूछताछ की जाएगी। वहीं कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक दस्तावेज वायरल हो रहा, जिसमें दावा किया गया कि अनिल देशमुख को सीबीआई ने क्लिनचिट दे दी है। इस पर सीबीआई ने सफाई देते हुए कहा कि वायरल हुआ पत्र उनका नहीं है। अभी उनके खिलाफ जांच जारी है। पत्र में जिसका हस्ताक्षर है, वो खुद मामले में शिकायतकर्ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here