बादल के नजदीकी जुझार के ठिकानों पर ईडी का छापा

शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के करीबी गुरदीप सिंह जुझार के प्रतिष्ठानों पर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दबिश दी। सुबह से उनके दफ्तर और घर को ईडी अफसर खंगाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि पंजाब में ईडी आठ जगह पर दबिश देकर जांच कर रही है। गुरदीप सिंह जुझार पंजाब समेत पड़ोसी प्रदेशों में सबसे बड़े केबल नेटवर्क के मालिक हैं। 

ट्रांसपोर्ट के कारोबार में भी जुझार का नाम हमेशा टॉप पर रहा है। एक सप्ताह में दूसरी बार सुखबीर सिंह बादल के करीबी व्यक्ति के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी ने कार्रवाई की है। इससे पहले लुधियाना के हलका दाखा से विधायक मनप्रीत अयाली के यहां आयकर विभाग ने तीन दिनों तक जांच की थी।

गुरुवार को एक बार फिर ईडी ने सुखबीर के नजदीकी जुझार के यहां दबिश दी है लेकिन इस दबिश को कांग्रेस प्रदेश प्रधान नवजोत सिद्धू सही ठहरा रहे हैं। कुछ दिन से फास्टवे केबल के खिलाफ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मोर्चा खोल रखा है। वह बार-बार केबल माफिया पर लगाम कसने की बात कह रहे हैं, जबकि बीते दिनों लुधियाना में चुनावी सभा में केबल चार्ज प्रति माह 100 रुपये करने का एलान कर चुके हैं। हालांकि प्रदेश सरकार केबल नेटवर्क पर कार्रवाई करने का सोचती रह गई लेकिन गुरुवार की सुबह ईडी ने गुरदीप सिंह जुझार के घर और दफ्तर पर दबिश दे डाली है। घर समेत चार जगह पर ईडी अफसर खातों को खंगालने में जुटे हैं। जहां भी ईडी अफसर जांच कर रहे हैं, वहां से किसी को बाहर आने नहीं दिया जा रहा है। 

गमाडा के पूर्व एसई पहलवान के साथ लिंक जुटाने में जुटे अफसर 
ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) के पूर्व एसई सुरिंदर सिंह पहलवान भी ईडी के टारगेट पर आ गए हैं। इससे पहले पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने साल 2017 में एसई सुरिंदर पहलवान को गिरफ्तार किया था। उन पर लुधियाना की एक फर्म को नियमों को ताक पर रखकर टेंडर जारी करने का आरोप था। 

लुधियाना की फर्म को लगभग दो सौ करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए गए थे, जिसका दफ्तर गोबिंद नगर से चल रहा था। सूत्रों की माने तो सुरिंदर सिंह पहलवान को गुरदीप सिंह जुझार का करीबी माना जाता रहा है। वहीं, अकाली दल की भी पहलवान से नजदीकी कही जाती है। ईडी के अफसर पहलवान की तरफ से किए घपले के लिंक को किसी तरह जुझार के साथ जोड़ने में लगे हैं। फिलहाल सर्च के शामिल ईडी अफसर कुछ भी खुलासा करने से साफ कतरा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here