केजरीवाल को जल बोर्ड मामले में ईडी का समन, आप ने कहा- गिरफ्तारी मकसद

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी ने एक नया मामला खोल दिया है। आम आदमी पार्टी ने इस बारे में जानकारी दी है। इस मामले पर आज आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें आतिशी ने कहा कि केजरीवाल को कल शाम ईडी ने एक और समन भेजा। अरविंद केजरीवाल को फर्जी मामले में तलब किया गया है।

आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, ‘दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कल शाम ईडी द्वारा एक और समन मिला। उन्होंने उनसे दिल्ली जल बोर्ड से संबंधित कुछ जांच में शामिल होने के लिए कहा है। हम ईडी द्वारा दर्ज मामले से अनजान हैं। अरविंद केजरीवाल को इस फर्जी मामले में तलब किया गया है।’

आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल कल कोर्ट गए थे। उन्होंने उन सभी बीजेपी नेताओं को जवाब दिया है जो बार-बार कह रहे थे कि अरविंद केजरीवाल कोर्ट और ईडी से भाग रहे हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनका (भाजपा नेताओं) मुंह बंद कर दिया है।’

कोर्ट ने सीएम की जमानत अर्जी की मंजूर

शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत अर्जी मंजूर कर ली। राउज एवेन्यू कोर्ट से सीएम को जमानत मिल गई। कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत अर्जी को मंजूर करते हुए 15 हजार रुपये के मुचलके और एक लाख के सिक्योरिटी बांड पर बेल दी। 

ईडी के समन का पालना ना करने पर ईडी ने अदालत में जो शिकायतें की थी उस मामले में केजरीवाल को जमानत मिली। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने कहा अपराध जमानती होने के कारण आरोपी अरविंद केजरीवाल को जमानत दी जाती है। अदालत ने ईडी को शिकायतों से संबंधित दस्तावेज केजरीवाल को सौंपने का भी निर्देश दिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here