एजबेस्टन टेस्ट: टीम इंडिया की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीता मैच

बर्मिंघम। इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ पांचवा और आखिरी टेस्ट मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है। इंग्लैंड को एजबेस्टन में मिली जीत के साथ ही सीरीज ड्रा हो गई। इस मुकाबले में जो रूट और जॉनी बैरस्टो ने सबसे ज्यादा भारतीय गेंदबाजों को छकाया। टीम इंडिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में जो रूट ने 173 गेंद में 82 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 142 रन बनाए। जबकि जॉनी बैरस्टो ने 145 गेंद में 78 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 114 रन की पारी खेली। इस दौरान दोनों के बीच 269 रनों की साझेदारी हुई।

नहीं चला विराट का बल्ला

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मुकाबले में पूर्व कप्तान और रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। उन्होंने पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में 20 रन बनाए। टीम इंडिया को उनसे अच्छे रनों की दरकार थी लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सभी को प्रभावित किया। दोनों ने पहली पारी में शतक जड़कर टीम इंडिया को मुश्किल दौर से उबारने का प्रयास किया लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से महज चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत का ही बल्ला चला और वो भी दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी ही खेली थी। ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here