वाराणसी पहुंचे शिक्षामंत्री, तमिल समागमम की तैयारियों का लेंगे जायजा

वाराणसी में इसी माह आयोजित तमिल समागमम की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ. धर्मेंद्र प्रधान शुक्रवार को बीएचयू के केंद्रीय कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को परखेंगे। इस दौरान कार्यक्रम पर अंतिम मुहर भी लगाई जाएगी। गुरुवार रात केंद्रीय मंत्री वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से 17 नवंबर से तमिल समागमम का आयोजन किया जा रहा है। बीएचयू समेत अन्य संस्थानों, रविदास घाट आदि जगहों पर एक महीने तक अलग-अलग कार्यक्रम पूरे महीने चलता रहेगा। चार नवंबर को धर्मेंद्र प्रधान समागम को लेकर बिंदुवार समीक्षा करेंगे।

इधर, शिक्षा मंत्री के आने से पहले गुरुवार को कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बीएचयू, संस्कृति विभाग  सहित अन्य जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। इसमें समय से पहले सभी तैयारियां करने का निर्देश भी मंडलायुक्त ने दिया।

काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे

शुक्रवार को अपने दौरे के दौरान धर्मेंद्र प्रधान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद ट्रेड फैसिलिटी सेंटर बड़ालालपुर, रविदास पार्क और रविदास घाट देखने जाएंगे। यहां से निकलकर वह अधिकारियों की टीम के साथ ही बीएचयू कृषि विज्ञान संस्थान के शताब्दी सभागार में जाकर वहां भी तैयारियां का जायजा लेंगे। 

तमिलनाडु के 38 जिलों से तीन हजार लोग होंगे शामिल

17 नवंबर से शुरू होने वाले तमिल समागमम में तमिलनाडु के 38 जिलों के करीब 3000 लोग 12 ग्रुप में काशी आएंगे। वाराणसी आने वाले अतिथि अयोध्या और प्रयागराज का भी दौरा करेंगे। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि एक ग्रुप की यात्रा 8 दिनों की होगी। इसमें दो दिन तमिलनाडु से वाराणसी पहुंचने में लगेगा।

दो दिन वाराणसी में रहेंगे और इसमें हनुमान घाट पर गंगा स्नान, श्री सुब्रमण्यम स्वामी के आवास, काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन, सारनाथ आर्कियोलॉजिकल साइट एंड म्यूजियम, गंगा आरती और 84 घाटों के नाव से अवलोकन और शाम  रविदास घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।वाराणसी के बाद दो दिनों में प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा प्रस्तावित है और फिर दो दिनों की वापसी की यात्रा होगी। तीन ट्रेन एक दो दिन के अंतराल पर प्रति सप्ताह आएगी। एक महीने के इस तमिल समागमम में करीब 500 कलाकार एग्जीबिशन व कार्यक्रम करेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here