यातायात व्यवस्था को सुधारने का प्रयास, एसएसपी ने लॉन्च की ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस आफिस में जानकारी देते हुए बताया कि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पुलिस सिस्टम को पहले से ज़्यादा और स्मार्ट बनाएगी।  बिगड़ी ट्रैफिक व्यव्यस्था का भी  इस सॉफ्टवेयर से समाधान निकलेगा। एसएसपी ने बताया कि 51 आर ई कम्पनी के साथ मिलकर मुज़फ्फरनगर पुलिस काम करेंगी और  वादी को भी अब थानों के चक्कर नहीं काटने पडेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि आज अत्याधुनिक युग है एवं ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी बहुत कारगर साबित होगी। आम जनता भी इससे राहत महसूस करेगी एवं पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की भी उसे जानकारी रहेगी । इस बेहतरीन टेक्नोलॉजी से संबंधित ऐप को लॉन्च करके नई टेक्नोलॉजी की भी शुरुआत हो गई है। मुजफ्फरनगर जनपद में निश्चित रूप से इसके बेहतर परिणाम आएंगे एवं पीड़ित को न्याय मिलने में भी देरी नहीं होगी एवं सुविधा भी होगी। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित यह टेक्नोलॉजी एक वितरित उच्च प्रदर्शन नेटवर्क है एवं साथ भी स्मार्ट पुलिसिंग तकनीक सहयोग में सहायक भी है उन्होंने बताया कि हाल के ही वर्षों में आधुनिक कार्यस्थल उपकरणों को अपनाने के माध्यम में पुलिस में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं एवं नई तकनीक नए तरीकों नए विचारों में बड़े पैमाने पर विश्व में तेजी के साथ बदलाव आए हैं, लेकिन कानून परिवर्तन समस्याओं के लिए आज भी एक सुरक्षित समुदाय के निर्माण के लिए समर्पण ही उनका मूल सिद्धांत है। इन सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस और स्मार्ट पुलिसिंग सिस्टम में ब्लॉकचेन तकनीकी का लाभ उठाने के लिए मिलकर काम करेंगे, जो जवाबदेही पारदर्शिता और नागरिक एवं कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समन्वय को बढ़ाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुजफ्फरनगर पुलिस अपनी मौजूदा कार्य प्रक्रियाओं प्रारंभिक चरण में एक सुरक्षित और टेस्ट नेट वातावरण के लिए 51आर ई के तकनीकी समाधान की क्षमता और अनुकूलता की जांच करने के लिए नियत समय में टेस्ट पायलट प्रोजेक्ट चलाएगी, जिन संभावित क्षेत्रों पर विचार किया जाएगा उनमें शामिल होगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पारदर्शी और गैर दखल स्मार्ट साक्ष्य आधारित पुलिसिंग समाधान के लिए एफ आई आर की डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर तकनीक का उपयोग एवं अनुमत सुरक्षित और पारदर्शी बुद्धिमान यातायात नियंत्रण प्रणाली एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्रिडिक्टिव पुलिसिंग सॉल्यूशन आदि भी कारगर रूप से काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here